रात में नाग नागिन ने किया चूहे के बच्चे का शिकार तभी नेवले ने किया काम तमाम…
दोस्तो सांप कोई सा भी होता खतरनाक ही होता है. बरसात के मौसम में अधिकतर सांप देखने को मिल जाते है.कई बार तो ये आम इंसानों के घरों में पहुंच जाते है. हाल ही में एक ऐसी घटना जौनपुर के हमाजापुर गांव में घटी.जहा एक घर में नाग नागिन के जोड़ा के निकलने से हड़कंप मच गया.उन्हे रेस्क्यू करने के लिए घरवालों ने तुरंत रेस्क्यू टीम की मदद ली.
नाग नागिन के जोड़े ने दिखाया अपना विकराल रूप
वीडियो में देख सकते है की उन सांपो के रेस्क्यू के लिए जानवरो के रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट मुरलीवाले जी वहा पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले घर के एक बक्से के पीछे से एक बड़ा काला नाग निकाला.जिसे इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा भी कहते है.उसी सांप के बगल में चूहे के छोटे छोटे बच्चे जिंदा तड़प रहे थे.मुरलीवाले बतलाते है की इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा आम तौर पर चूहा और छिपकली खाना पसंद करते है. वो सांप बेहद गुस्से में दिख रहा है वह जोर जोर से डंस मुरलीवाले को मारने की कोशिश कर रहा है.मुरलीवाले उस सांप को एक बैग में भर देते है.दूसरे सांप की तलाश में मुरलीवाले जमीन में बने बिल को खोदते है क्योंकि दूसरे सांप के इसमें छिपे होने की आशंका होती है. खोदने के बाद भी सांप नही दिखाई देता है.अब उस गड्ढे में पानी भरते है ताकि अगर सांप इसमें होगा वो पानी की वजह से तुरंत ऊपर आ जायेगा,हुआ भी यही पानी जैसे ही भरा वो नागिन सांप भी बाहर की ओर आ गई और उसको भी मुरलीवाले एक बैग में पैक कर देते है.
यूजर्स बोले मुरलीवाले जैसा कोई नही
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर मुरलीवाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murliwale Hausla से शेयर किया है.इस वीडियो को अब तक 24 मिलियन लोग देख चुके है और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है बड़े ही आसनी से मुरलीवाले ने खतरनाक सांप को पकड़ लिया.तो एक अन्य यूजर ने कहा मुरलीवाले जैसा कोई नही.