अजगर को कुत्ता निगलना पड़ा भारी अजगर का हुआ ऐसा हाल…

अजगर को कुत्ता निगलना पड़ा भारी अजगर का हुआ ऐसा हाल…

दोस्तो दुनिया में सबसे बड़ा सांप किसी को माना जाता है तो वो होता है अजगर.अजगर सांप जहरीला तो नही होता लेकिन ये आकर में ही इतना बड़ा होता है की ये किसी भी जीव को आसानी से निगल सकता है. हाल ही में गोरखपुर के अरौली ग्राम सभा में एक अजगर ने एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया है,गांव वाले इस घटना को देख सहम से गए है.उन्होंने तुरंत उस अजगर को गांव से निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद ली.

लुलहान पड़ा अजगर का किया इलाज फिर छोड़ा जंगल

मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम ने अजगर को देखा तो उन्होंने बताया की ये अजगर इंडियन रॉक पायथन के नाम से जाना जाता है.वीडियो में देख सकते है की कुत्ते के निगलने से अजगर का पेट काफी हद तक उठा हुआ है इसलिए वो ज्यादा मूव भी नही कर पा रहा.अजगर देखने थोड़ा घायल भी लग रहा है,स्थानीय निवासी ने बताया की जब कल तीन कुत्ते और अजगर आपस में लड़ाई कर रहे थे.तभी अजगर इनमे से एक डॉग का खा लेता है.रात में गांव के कुछ लोग वडर के कारण इसपर हमला कर दिए.अपने आपको बचाने के लिए ये अजगर इस बगीचे में आ हुआ. सर्पमित्र की टीम अब अजगर के शरीर में जहा जहां चोट आई वहा वो पानी से धोते है और उस पर हल्दी पाउडर लगाते हैं ताकि इस जीव को कुछ इन्फेक्शन न हो सके.फिर उस को पानी पिलाया जाता है और तुरंत उसे बाइक द्वारा सर्पमित्रा की टीम उसे उसके अनुकूलित वातावरण में छोड़ने के लिए निकल जाते है.

अजगर का रेस्क्यू देख लोग बोले सर्पमित्रा की टीम धन्य है

आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर अभी कुछ ही समय पहले Mohit Kashyap SarpMitra नामक एक यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है सर्ममितरा की टीम धन्य है.तो वही एक अन्य यूजर ने कहा सर्पम्मित्र न होते तो आज ये अजगर जिंदा न होता.तो बाकी लोग भी सर्पमित्रा के टीम के कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *