अजगर को घड़ियाल से पन्गा लेना पड़ गया भारी किया ऐसे हमला….. अजगर को आयी नानी याद

अजगर को घड़ियाल से पन्गा लेना पड़ गया भारी किया ऐसे हमला….. अजगर को आयी नानी याद

अजगर और घड़ियाल दोनों ही एक ऐसे प्राणी है जो दोनों ही शिकारी और दोनों की शिकार करने में इतने सक्षम है कि दोनों के झगड़ों से शिकार को छीन पाना लगभग नामुमकिन है, लेकिन वायरल हो रहा है इस वीडियो में यह दोनों शिकारी प्राणी जानवर आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं जहां दोनों ही एक दूसरे पर अपनी अपने शिकंजे में लेने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं,आइए दिखाते हैं यह वीडियो……

घड़ियाल और अजगर में हुई लड़ाई
वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी में रहने वाला प्राणी घड़ियाल और एक अजगर की आपस में लड़ाई हो रही है आप देख सकते हैं कि कैसे अजगर पानी में घूमता नजर आ रहा था इसी दौरान दूर से उस पर नजर बनाए हुए घड़ियाल ने एक झटके में उसे अपना शिकार बनना बनाना चाहा आप देख सकते हैं कि बर्मीज पाइथन जोकि आकार में काफी बड़ा होता है और काफी भारी भरकम होता है जो कि ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में ही पाया जाता है, जो कि घड़ियाल के धोखे को नहीं समझ पाया और उसके मुंह में गलती से घुस जाता है इस दौरान घड़ियाल उसके ऊपर झपट्टा मारता है और उसके शरीर को अपने जबड़ों में धर दबोचता है वैसे घड़ियाल 2000 पाउंड तक के अजगर को आसानी से अपने जबड़ों के बीच में दबा सकता है बावजूद इसके कुछ देर तक दोनों के बीच में काफी लड़ाई चली और उसके बाद ना जाने ऐसा क्या हुआ अंत में उस घड़ियाल ने अजगर को छोड़ दिया, और दोनों अपने अपने रास्ते को चले गए।

वीडियो देख लोगों को हुई हैरानी
यह वीडियो देखकर लोगों को काफी हैरानी हुई लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट सेक्शन में अपने हैरानी भरी प्रतिक्रिया देते नजर आए आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूट्यूब पर पोस्ट है जिस पर अब तक 133 मिलियन व्यूज़ के साथ ही 191 के लाइक भी हो चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *