सांप ने सारस को अपने मुंह से पकड़ा, पक्षी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर कर कोई ना कोई तरह की वीडियोस वायरल हुआ करते हैं। डांस,हुनर तथा जानवरों से जुड़े लड़ाइयों के वीडियोस अक्सर देखे जाते हैं तथा इन पर खूब लाइक्स और कमेंट मिलते हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के वीडियोस खूब पसंद करते हैं आज हम आपके लिए ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसमें सांप ने अपने नुकीले दांत बगुले के पंख में घुसा दिया और उसे बुरी तरह पकड़ लिया। पक्षी ने अपनी नुकीली और लंबी चोंच से सरीसृप पर हमला करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
बगुले के पंखों को सांप ने अपने हाथों से पकड़ा, बगुले की बाल-बाल बची जान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बगुला पानी में तैरता है तो न जाने कहां से सांप पानी में आ जाता है और बगुले पर हमला कर उसके पंख पर वार करता है पर वह बगुला उसे अपने लंबे और नुकिले चोंच से उसे चोट पहुंचा कर खुद को छोड़ा लेता है और वहां से उड़ जाता है। जिसकी वजह से वह अपने प्राणों को सुरक्षित कर लेता है। वैसे तो सांप के जहर से आज तक कोई नहीं बच पाया लेकिन इस बगुले के खुशकिस्मती के कारण उसके प्राण बच गए।
सांप के जहर से बगुले ने बचाया खुद को
इंटरनेट पर इस तरह के वीडियोस काफी चर्चा में रहा करते हैं जंगली जानवरों से जुड़े तथा उनके हरकतों को लोग सोशल मीडिया पर इंटरनेट की जनता से साझा करते हैं। इन दिनों यह वीडियो चर्चे में चल रहा है।
View this post on Instagram