बेटा हुआ एक्सपायर तो ससुर ने किया अपने बहु से विवाह, बहु ने दिया बड़ा बयान
दोस्तो शादी किसी भी लड़का या लड़की के लिए एक अहम व खास पल होता है.लेकिन क्या हो जब इस शादी के पवित्र रिश्ते पर दाग लग जाय और लोगो के लिए एक चर्चा का विषय बन जाए.हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसमे एक ससुर अपनी 22 वर्षीय बहु के साथ एक मंदिर से शादी कर लेता है.जब ये दोनो मंदिर से निकल रहे होते है तो बाहर कुछ लोग को शक होने पर अपने मोबाइल के कैमरों में इनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है.
बेटा हुआ एक्सपायर तो ससुर ने किया अपने बहु से विवाह
वीडियो में देख सकते है की जब ये दोनो मंदिर से निकलकर बाहर की ओर आते है तो बाहर कुछ लोग इनसे सवाल जवाब करते नजर आते है.वीडियो बनाने वाला शख्स उस व्यक्ति से पूछता है की क्या आपने शादी करी है.तो वह 45 वर्षीय व्यक्ति जवाब देता हां हमने शादी करी है.सामने खड़ा व्यक्ति उससे कहता है लड़की की उम्र देख रहे हो आप कितने बड़े और ये लड़की कितनी छोटी तो दुल्हा बना हुआ व्यक्ति बोलता है की मेरा बेटा एक्सपायर कर गया था.ये लड़की मेरी पहली बहु थी और इसके कोई आगे पीछे नही है और बेटा मरने के बाद मेरा भी कोई सहारा नहीं तो हमने सोचा की घर के बात घर में रह जायेगी.इसलिए हमने ये शादी वाला कदम उठाया.सामने खड़ा व्यक्ति ये बोलता उस व्यक्ति को समझाता है की आपको शर्म नही आई अपनी बहु से विवाह करने में तो वो लड़की अपने बुजुर्ग पति का साथ देते हुए कहती है हम दोनो का इस दुनिया में है कोई नही तो इसलिए हम एक दूसरे का सहारा बने.दोनो कपल वीडियो बना रहे वाले व्यक्ति और उसके साथ वाले व्यक्ति को कहते है की आपका कोई हक नही बनता हमलोग के निजी जिंदगी में दखलंदाजी करने का.लड़की भी बोलती है मैं बालिग हूं और हम दोनो ने आपसी सहमति से इस रिश्ते पर हामी भरा है.लड़की के आंख में आंसू भी देखे जा सकते है.सामने खड़ा ससुर उससे बार बार पूछता है की आप खुश हो तो वह लड़की की तरफ से कोई जवाब नही आता है.ये वीडियो देखकर कई लोगो के होश उड़ा दिए है.आपको बता से इस वीडियो को अब तक तकरीबन 12 लाख लोग देख चुके है और 19 हजार से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुका है.आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Dabang24 News से शेयर किया गया है।
देखे और भी हॉट वीडियो
नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।