बहुत दिन के बाद आया पवन सिंह और अक्षरा सिंह का डांस, वायरल हुवा वीडियो

बहुत दिन के बाद आया पवन सिंह और अक्षरा सिंह का डांस, वायरल हुवा वीडियो

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक समय भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती थी.इनका कोई भी वीडियो सॉन्ग होता था.उसे जनता द्वारा काफी प्यार मिलता था. यहां तक की इनके गाने ट्रेंडिंग में भी रहते थे.लेकिन कुछ विवादो के बाद पवन और अक्षरा अब एक दूसरे का मुंह देखना तक पसंद नही करते है.लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे ये दोनो एक साथ किसी अवॉर्ड फंक्शन में डांस करते नजर आए.

अक्षरा और पवन ने अपने ठुमको से किया सबको चित्त

वीडियो में देख सकते है की स्टेज पर रेड रंग की साड़ी में अक्षरा सिंह बहुत प्यारी नजर आ रही है.म्यूजिक के शुरुआत में वो अपने गर्दन को हिला रही है।इसके बाद वो पवन सिंह के ही सॉन्ग ‘राते दिया बुता के’पर डांस करती दिखाई दे रही है. तभी पवन सिंह भी अक्षरा को ज्वाइन कर उनके साथ डांस करने लगते है.फिर दोनो एक दूसरे के वीडियो सॉन्ग पर एक साथ खूब थिरकते है.दोनो डांस करते वक्त काफी शानदार लग रहे थे.इन्होंने अपने डांस से पूरे अवॉर्ड शो का महफिल ही लूट लिया है.वीडियो के लास्ट में पवन सिंह का वर्ल्ड वाइड फेमस गाना ‘लॉली पॉप’ बजता है तो वहा उपस्थित लोगो में मानो एक अलग सी ही एनर्जी आ जाती है.पवन और अक्षरा ने जमकर इस गाने पर ठुमके लगाए.यहां तक की इनके डांस को देख मालिनी अवस्थी भी कुर्सी पर झूमने लगी.आपकी जानकारी के लिए ये बता दे की ये वायरल वीडियो दरअसल 2017 लंदन में हुए IBF अवॉर्ड शो का है.आपको ये भी बता दे की इस विडियो को अब तक तकरीबन 4 करोड़ लोग देख चुके है और 80 हजार से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुका है.कमेंट में लोग सुपरब,गर्दा,बवाल जैसे शब्दों को कहकर इस डांस वीडियो की तारीफ कर रहे है.आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Yashi Music World से शेयर किया गया है.

देखे और भी गरम वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *