तेंदुए ने लगाया अपना शातिर दिमाक मगर सांड ने पलटा खेल, देखे वीडियो

तेंदुए ने लगाया अपना शातिर दिमाक मगर सांड ने पलटा खेल, देखे वीडियो

तेंदुए दिखने में भले ही बाघ और शेर से छोटा हो.पर अपनी फुर्ती और चालाकी से ये बड़े से बड़े जानवर को चित्त करने का दम रखता है.तेंदुआ की सबसे बड़ी खासियत होती है की वो ऊंचे से ऊंचे पेड़ पर भी चढ़ सकता है.तेंदुआ कितना खतरनाक शायद आपको इन बातो से पता लग चुका है.लेकिन आज हम एक ऐसे वायरल वीडियो को देखने जा रहे है.जिसमे तेंदुआ द्वारा किए एक शिकार को लकड़बग्ग्घे के आने से छोड़ना पड़ा.

तेंदुआ के मुंह से शिकार छूटा लोग बोले हाथ आया पर मुंह न लगा

वीडियो में तेंदुआ अपने मुंह में एक इंपाला का गर्दन पकड़े हुए दिखाई दे रहा है.इंपाला भी उससे अपना गर्दन छुड़ाने का भरपूर प्रयास कर रहा है पर अफसोस वो नही छूटा पाता और वो तेंदुए का शिकार बन जाता है.एक अन्य वीडियो में तेंदुआ जब सुबह सुबह निकलता है तो अपने नाश्ते के लिए शिकार की खोज करता है.थोड़ी दूर पर उसको हिरण का झुंड दिखाई देता है.वह तेजी से उनके पास जाकर उनमें से एक हिरण को अपने पंजों में दबोच लेता है.सारे हिरण डर के मारे अपने जान को बचाने लिए वहा से भागने लगते है.जब वो हिरण का अपने पंजों से दबाए हुए उसका शिकार करने ही जा रहा होता है.तभी वहा पर एक लकड़बग्घा आ जाता है.जिसको देखकर तेंदुआ उस हिरण को छोड़कर भागने लगता है.हिरण लकड़बग्घे के हाथ में आए उससे पहले वो हिरण भी बहुत तेजी से वहा से नौ दो ग्यारह हो गई.इधर लकड़बग्घा बस उसको भागते हुए देखते रह गया.आपको बता दे इस वीडियो को अब तक तकरीबन 22 लाख लोग देख चुके है और 45 हजार से ज्यादा लाइक इस वीडियो पर आ चुका है.कमेंट में लोग हिरण की जान बचने पर भगवान को धन्यवाद करते नजर आए तो कोई तेंदुए के मुंह आए शिकार छूट जाने पर यह कह रहा है की हाथ को आया पर मुंह न लगा.आपको बताते चले यह वीडियो यूट्यूब चैनल @Amazing facts से शेयर किया गया है.

देखे और भी हॉट वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *