चूहे को सांप से बचाने के लिए बन्दर ने अपनी जी जान लगा दिया, आगे देखिये क्या होता है
जैसा आप लोग जानते है की सांप कितना विषैला और घातक प्राणी है।इसके मुंह में विष की थैली होती है और इसके मुंह से जुड़े दांत तेज तथा खोखले होते है इसके काटते ही विष शरीर में प्रवेश कर जाता है।इनसे इंसान ही नही बल्कि जानवर भी इनसे अपना बचाव करते रहते है। हाल ही मे एक वीडियो बहुत तेजी से ट्रेंड करता नजर आ रहा है की कैसे एक सांप द्वारा चूहे के बच्चे यानी बेबी माउस को मारने का प्रयास कर रहा है लेकिन कैसे बन्दर का समूह आकर किस तरह इस बेबी माउस की रक्षा करता इसको जानने के लिए आपको ये पूरा वीडियो अंत तक जरूर से देखना ।
*बेबी चूहे को मौत के जबड़े से मां और फिर बचाया बंदरो ने
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे एक करैत सांप ने एक चूहे के बच्चे पर हमला कर दिया उसके बाद उसको अपने जबड़े में रखकर जाने लगा तो चूहे की मां ने जब ये देखा तो वो सांप का न पीछा किया बल्कि हमला भी किया सांप के मुंह में बेबी चूहा होने के कारण वो कुछ ज्यादा कर नही पाया जिसके कारण सांप को काफी चोट लगी और वो काफी दर्द में रहा है इसके बाद बन्दर के समूह ने भी उस सांप पर हमला कर दिया जिससे इस सांप को वहा से दुम दबाकर भागने को मजबूर होना पड़ा और वो छोटा चूहा बच भी गया।लोगो द्वारा इस अद्भुत दृश्य को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग कह रहे है एक मां ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने बच्चे की जान बचाई।लोग बंदरो को भी दाद दे रहे है।
देखे वीडियो
इसे यूट्यूब पर 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है और करीब 40K से ज्यादा लोग पसंद कर चुके है।इस वीडियो को यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ बिग कैट पर अपलोड किया गया है।