मगरमच्छ ने लिया गलत जानवर से पन्गा, पड़ गए लेने के दने…. मगरमच्छ का हुआ बुरा हाल
कहा जाता है कि जंगल का नियम है जो जानवर अधिक शक्तिशाली है, उसकी ही चलेगी और जो कमज़ोर है, उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है। हर जानवर अपनी फूड चेन के तहत अपने से छोटे जानवर के लिए खतरा बना रहता है। जंगल में हर जानवर अपने शिकार की खोज में लगा रहता है जिससे जंगल में रहने वाले हर छोटे बड़े जानवरों पर जान का खतरा बना रहता है। आज हम जंगल का एक ऐसे वीडियो लेकर आए हैं जिसमें आप ऐसे पांच जानवर को देखेंगे जो एक मगरमच्छ को हराने में सक्षम होते हैं।
देखिए 5 ऐसे खतरनाक जंगली जानवर जो मगरमच्छ को हराने में सक्षम है
आमतौर पर आप जानते होंगे कि मगरमच्छ पानी का वह जानवर है जो बेहद ही भयानक होता है पर आपने वह लाइन तो सुनी होगी की शेर का भी सवा शेर होता है। कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो इस मगरमच्छ कारी शिकार करने में सक्षम होते हैं जैसे जगुआर, एनाकोंडा, हिप्पोपोटामस, व्हेल और टाइगर यह सब ऐसे जानवर हैं जिन्होंने खतरनाक जानवर मगरमच्छ को भी मात दे दी।
ऐसा दर्दनाक दृश्य, आंखें खुली की खुली रह गई लोगों की
इस वीडियो में जंगल में जानवरों के बीच होने वाले लड़ाई के कई सारे वीडियोस एक में ऐड किए हुए दिखाए गए हैं जैसे जगुआर मगरमच्छ के बीच लड़ाई एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच लड़ाई, हिप्पोपोटामस और मगरमच्छ और अन्य के बीच लड़ाई से जुड़े ऐसे ही छोटे-छोटे 5 वीडियो का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसे यूट्यूब से शेयर किया गया है अब तक इस वीडियो को हजारों लोग अपना लाइक दे चुके हैं।