जब भूसे में से निकला विशाल अजगर फिर कुत्ते ने बचाई सबकी जान, वीडियो वायरल
सांप एक जहरीला जानवर है.लेकिन ये एक ऐसा खतरनाक जीव है जो हम इंसानों के बीच आराम से देखने को मिल जाता है.बारिशों के मौसम में सांपो के घर में निकलने की खबरे रोजाना सुनने व देखने को मिल जाते है.ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक कोबरा सांप भूसी के नीचे छिप चुका है जिसे घर के किसी सदस्य ने देखा तो किसी की हिम्मत नहीं हुई.उस कोबरा सांप को पकड़ने की तो ऐसे में रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई.
सांप घुसा भूसे में कुत्ते ने देख भौंका
सांप को रेस्क्यू करने के लिए वहा मशूहर स्नेक कैचर मुरलीवाले जी आए है.घर वाले उनको उस जगह पर ले जाते है. जहा सांप छिपा हुआ है.वो जगह गाय के चारो से भरा हुआ था. चारे में सांप के छिपे होने की बात कही जा रही है. मुरलीवाले उस चारे को हटाना शुरू करते है. फिर उन्हे सांप का मुंह दिखाई देता है उस सांप को अब वो पूछ से पकड़ कर खींचकर बाहर की ओर निकालते है. वो जानवर दिखने में काफी बड़ा और मोटा है. मुरलीवाले बताते है की ये जीव अजगर है.जब वो अजगर बाहर की ओर आता है तो वो एक पेड़ पर चढ़ने की कोशश करने लगता है.वहा एक कुता अजगर को देख जोर जोर से भौंकने लगता है.अब मुरली वाले उस अजगर को छोड़ने जंगल की ओर निकल जाते है.
आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है और 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर कह रहा है की मुरलीवाले आप इसी तरह लोगो और सांप की मदद करते रहिए.तो वही कुछ यूजर मुरलीवाले को सलाम ठोक रहे है.यह वीडियो मुरलीवाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murliwale hausla से शेयर किया है.