हिरन का शिकार कर रहे थे लोग मगर हिरन ने लगाया गजब का जुगाड़…..
सोशल मीडिया पर अपने जानवरों के शिकार का वीडियो तो देखा ही होगा जन्मे लोग अपने लालच वर्ष जानवरों को मार देते हैं और उन्हें इंटरनेशनल मार्केट में उचित दाम पर बेंच देते हैं, ऐसे ही एक बेजुबान हिरण का शिकार किया गया कुछ इस तरह से जिसे देख लोगों का दिल कांप उठा आप भी देखें यह वीडियो…….
हेलीकॉप्टर से किया गया शूट
वायरल होने वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एंटीलोप कैसे इतनी तेजी से भागा जा रहा था दरअसल हिरण अपने तेज दौड़ने की क्षमता से ही तेज धावक जानवरों में गिना जाता है वैसे तो हिरन बेहद खूबसूरत और कमजोर जानवर है लेकिन कभी-कभी यह बड़े से बड़े जानवरों को भी मात दे देता है लेकिन लोग आज महज कुछ रुपयों के लिए ऐसे बेजुबान जानवरों को मार देते हैं जैसा कि आप देख सकते हैं कि कैसे यह हिरण अपनी जान बचाने के लिए भागे जा रहा है और हेलीकॉप्टर द्वारा उसे शूट करने की कोशिश हो रही है, जिसमें वह पहले शॉट से तो खुद को बचा लेता है लेकिन दूसरे शॉट में बेचारा वहीं ढेर हो जाता है।
कस्तूरी की वजह से खोनी पड़ती है अपनी जान
हिरण एक ऐसा जानवर है जिसे अपने नाभि में बसे उस कस्तूरी की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है कहते हैं इंटरनेशनल मार्केट में उस कस्तूरी की काफी अच्छी कीमत मिलती है,इसी की वजह से लोग हिरण का शिकार करते हैं एक हिरण में लगभग 30 से 45 ग्राम कस्तूरी पाया जाता है जिसमें 25,30 हज़ार रुपए पर ग्राम इस कस्तूरी की कीमत होती है।