बच्चे को बचाने के लिए भिड़ गई साही, तेंदुए का हुआ बुरा हाल; वीडियो देख लोग बोले- ये तो Z श्रेणी की सुरक्षा है

बच्चे को बचाने के लिए भिड़ गई साही, तेंदुए का हुआ बुरा हाल; वीडियो देख लोग बोले- ये तो Z श्रेणी की सुरक्षा है

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियोस खूब वायरल होते हैं,खासतौर पर इंसानों के बीच कम दिखने वाले जानवरो के विडियोज, लोगों द्वारा ज्यादा देखे और पसंद किए जाते हैं,इन्हीं वीडियोस में से आजकल साही और तेंदुए के बीच की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां साही अपने बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक तेंदुए से भी भिड़ जाती है और उसके बाद दोनों के बीच में काफी देर तक घमासान लड़ाई चलती है जिसमें तेंदुए को साही से हार मानना पड़ जाता है।

तेंदुआ और साही के बीच छिड़ी जंग

2 साही जंगल के रास्ते से अपने बच्चे को ले करके जा रहे थे कि पीछे से तेंदुआ उन्हें देखकर खाने की फिराक में उन पर हमला कर देता है जिसे देखकर दोनों साही ने अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए,एक घेरा बना लिया और साथ ही उस तेंदुए पर अटैक करना शुरू किया जिससे वह तेंदुआ बुरी तरह से घायल हुआ और उसके बाद साही के सुरक्षचक्र से उस बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाया और ना ही उसे अपना भोजन बना पाया,अंततः तेंदुए को वहां से हार मान कर जाना ही पड़ा।

यूजर्स ने दी जमकर प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आई ए एस सुप्रिया साहू द्वारा ट्विटर हैंडलिंग पर शेयर किया गया जिस पर सुप्रिया साहू ने कैप्शन में लिखा कि”साही माता पिता अपने बच्चे को तेंदुए से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करते हैं,बहादुरी से लड़ते और अपने बच्चों को छूने के तेंदुए के सभी प्रयासों को विफल कर देते हैं वैसे तो साही के बच्चे को पोरक्युपेट कहा जाता है।”

वहीं एक अन्य युद्ध ने लिखा कि इस लड़ाई का अंजाम तो देखने को नहीं मिला लेकिन तीनों के व्यवहार से ऐसा लगा कि उसने हार तो नहीं मानी होगी, वहीं एक अन्य ने लिखा गजब की जेड+ सिक्योरिटी की सुरक्षा मिली हुई है जिसे भेद पाने में तेंदुआ भी फेल होता दिखाई दे रहा है, उसने लिखा कि यह वीडियो उनकी जिंदगी के संघर्ष को दिखा रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *