कुवे में काम पानी होने पर साफ करने गया शख्स तभी अजगर के झुण्ड ने किया हमला, 30 मिनट में निकली जान

कुवे में काम पानी होने पर साफ करने गया शख्स तभी अजगर के झुण्ड ने किया हमला, 30 मिनट में निकली जान

दोस्तो हमारे भारत में कई ऐसे कुएं है जिनमे न तो कोई पानी है और न ही इनका किसी भी तरह का प्रयोग,फिर भी यह ऐसे खाली पड़े हुए है जिसकी वजह से किसी दिन कोई न कोई बेजुबान जानवर या कभी तो इंसान भी इसमें गिर जाता है. हाल ही में इसी तरह का एक घटना उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के गांव में देखने को मिली है जहा एक खाली कुआं जो जंगल झाड़ियों के बीच में है उसमे तीन बड़े अजगर देखे गए.

जिस अजगर को बचाया उसी ने किया हमला

गांव में अजगर का रेस्क्यू करने के लिए वहा फेमस एनिमल रेस्क्यूर मुरलीवाले जी आते है.वह कुएं में सीढ़ियों की सहायता से नीचे उतरते है.अपने पास इंसान को देख वो अजगर गुस्से में आकर उन पर हमला करने की कोशिश करते है.मुरलीवाले उनमें से एक अजगर को पकड़कर उसका दांत दिखाते है.उनके दांत काफी बड़े होते है वो बताते है की यह भले ही जहरीले नही होते पर अपनी रक्षा के लिए काटते बहुत जोर से है.फिर वो उसे एक बैग में बंद कर देते है.फिर वह दूसरे अजगर को हाथ में लेते है तो वह अजगर उनके हाथ में लपेट जाता है उसको संभालने में मुरलीवाले को भी दिक्कत आ रही थी.वो अपने हाथ को अजगर से जैसे ही छुटाते है वो अजगर उनको बहुत तेज बाइट करता है.जिससे उनके हाथ से खून भी आना लगता है.ऊपर खड़े लोग यह देखकर मानो डर से गए.लेकिन मुरलीवाले हिम्मत नही हारते है और फिर से प्रयास कर उस अजगर को भी बैग में बंद कर देते है.उसके बाद वो दोनो बैग को ऊपर की ओर भेज देते है.तीसरा अजगर कुछ खाया हुआ रहता है तो वो उसे ऐसे ही हाथ में पकड़कर ऊपर की ओर ले आते है ताकि वो अपना खाया हुआ पलटी कर सके.लेकिन वो पलटी नही करता है जिससे मजबूरन मुरलीवाले उसको ऐसे ही झोले में बंद कर देते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Murliwale Hausla से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों की तादाद में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *