भैस पानी पि रही थी तभी मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला मगर पैसा पलट गया, देखे वीडियो

भैस पानी पि रही थी तभी मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला मगर पैसा पलट गया, देखे वीडियो

पानी का सबसे खतरनाक जानवरो में मगरमच्छ का नाम जरूर आता है.अगर मगरमच्छ किसी के सामने पड़ जाय तो इनसे बचना फिर नामुमकिन सा है.लेकिन साउथ अफ्रीका के जंगल में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख वहा गए पर्यटक को हैरान कर दिया और उस घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किए बिना नहीं रह सके. दरअसल यहां एक भैंस को मगरमच्छ से लड़ते देखा गया.जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

भैंस ने किया मगरमच्छ का शिकार

वायरल वीडियो में एक जंगली भैंस का झुंड नदी में पानी पीने को आ रहा है.जंगली भैंसे को पानी में भी वक्त गुजारना काफी पसंद होता है.तो दूसरी तरफ मगरमच्छ बड़ी ही शातिर तरीके से उनको नदी के अंदर आते बेहद शांति से देख रहा है.सभी भैंसे अब नदी में आ चुकी है और पानी पीकर अपने आपको तरोताजा कर रही है साथ में वह नदी के और अंदर जाकर अपने पूरे शरीर को गीला कर रही है.लेकिन वो इस बात से अनजान है की उस नदी में उनके सिवा कोई और भी घात लगाए इनको शिकार बनाने का इंतजार कर रहा है.एक भैंस पानी पी रही थी तभी एक मगर ने उस पर हमला कर दिया.ये देख बाकी भैंसे घबराकर नदी के बाहर की ओर आ गई.लेकिन मगरमच्छ जिस भैंस को अपना शिकार बना रहा था. उस भैंस ने भी हार नही मानी और उस मगरमच्छ को कड़ी टक्कर देने लगी.तभी कुछ ऐसा होता है की जिसको देख वहा आए पर्यटक दंग रह जाते है. उस भैंस ने सारी बाजी पलट दी और मगरमच्छ का मुंह अपने मुंह में जकड़कर उसको बाहर की ओर खींचने लगा.मगरमच्छ का जबड़ा बंद होने के कारण वो कुछ भी नहीं कर पा रहा था.वीडियो में आगे क्या हुआ ये नही दिखाया गया है पर मानना पड़ेगा की किस तरह एक भैंस ने खतरनाक मगरमच्छ के छक्के छुड़ा दिए.आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन लोग देख चुके है और 1 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में लोग भैंस की इस कारनामे पर हैरान करने वाले इमोजी भेज रहे है तो कोई कह रहा है की मगरमच्छ को खुद का ही स्वाद मिल गया.आपकी जानकारी के लिए बता दे इस वीडियो में और भी कई खतरनाक जानवरो के हमले को दिखाया गया है और इस वीडियो को पूरा देखने के लिए आप यूट्यूब पर ‘عالم الحيوانات البريه’ नामक चैनल पर देख सकते है.

देखेऔर भी हॉट वीडियो  

नोट-प्रत्येक फोटो प्रतिकात्मक है (फोटो स्रोत:गूगल)

डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।,

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *