देसी भाभी ने किया डांस मगर सबकी आँखें कही और टिकी रही, देखे वीडियो
दोस्तो सोशल मीडिया के इस दौर में शार्ट वीडियो या डांस की रील वीडियो किसे बनाना पसंद नही होता है।हर किसी में अपने कंटेंट द्वारा फॉलोइंग या सब्सक्राइबर बढ़ाने के जंग लगी रहती है।वैसे आपने ये नोटिस जरूर किया होगा की इस समय जितने भी रील लाइफ या डांस वीडियो वो अधिकतर भोजपुरी गाने पर बन रहे है।लोगो का मानना है की भोजपुरी सॉन्ग के बोल बीट व बोल काफी शानदार लगते है।जिसको सुनने में काफी मजा आता है और इन्ही गाने पर देसी भाभी डांस भी हो जाए तो बात ही कुछ और है।हाल ही में इंस्टा पर एक रील वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक देसी भाभी डांस साड़ी में भोजपुरी सॉन्ग करब न ब्याह पर अपने जलवे दिखाती नजर आई। आइए इस रील वीडियो को देखते है और बात करते है।
देसी लड़की ने कमर हिलाया जिसको देख लोगो कहा धूम मचाया
दोस्तो इस समय भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज द्वारा गाया गाना सॉन्ग करब न ब्याह तू माछी मरब इस समय काफी ट्रेंडिंग में है।इस पर आए दिन रील वीडियो बनते रहते है।इस रील वीडियो में खूबसूरत लड़की एक ग्रीनिश साड़ी पहने हुए है।उन्होंने अपने बाल को एक स्टाइलिश लुक में रखा हुआ है।माथे पर एक छोटी बिंदी और होठों पर लगी लाल लिपस्टिक में ये बेहद शानदार दिखाई दे रही है।वो गाने के बोल को प्रॉपर तरीके से लिप्सिंग करती नजर आ रही है।वो अपने कमर और पेट को जिस तरह से हिला रही है उसको देखके तो लग रहा है इनके सामने बेली डांसर भी फेल है।इनके एक्सप्रेशन तो देखने लायक है जो भी देखे बस पागल सा ही हो जाए। चहरे पर स्माइल इनके खूबसूरती को और निखार रहा है और डांस भी देखने में काफी मनमोहक व लुभावना लग रहा है।रील वीडियो को अब तक 2 लाख लोग देख चुके है और 70 हजार से ज्यादा लोग इस डांस रील वीडियो को पसंद कर रहे है।कमेंट में एक यूजर बोल रहा सुंदर लेडीज द्वारा एक सुंदर डांस तो कई यूजर उनके डांस रील वीडियो को देख 🔥 आग वाली इमोजी भेज रहा है और कह रहा है की आपने तो आग लगा दी।
देखे वीडियो
View this post on Instagram
आपको बताते चले यह वीडियो देसी लड़की ने अपने इंस्टा आईडी@i_am_neetusharma से शेयर किया है और इनके इंस्टा पर 1 लाख 31 हजार फॉलोअर है।आपको यह भी बता दे नीतू शर्मा भोजपुरी सॉन्ग में अपने साड़ी वाले डांस पर रील वीडियो बनाने को लेकर लोगो के बीच काफी फेमस है।
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।