मैया यसोदा गाने पर विदेशी शख्स ने किया ऐसा डांस, देख लोट पोट हुवे यूजर
सोशल मीडिया पर न जाने कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाय कौन जानता है.दोस्तो आपने विदेशों में हिंदी सॉन्ग सुनने वालो के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी विदेशी को किसी हिंदी गाने पर नाचते देखा है.वैसे विदेशो मे बॉलीवुड के विदेशी डांस स्टाइल स्टाइल को खूब पसंद किया जाता है.हाल ही में सोशल मीडिया पर 1999 में आई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ का मैया यशोदा का गाना एक बार फिर से वायरल हो रहा है. खास बात तो यह है कि इस बार इस गाने पर विदेशी डांस किसी लड़की ने नही बल्कि एक विदेशी गोरे यानी एक विदेशी लड़के ने किया.
विदेशी लड़के का डांस देख लोग बोले तब्बू और सोनाली भी इसके आगे फेल
आपको बता दे ‘मैया यशोदा’ गाने पर फिल्म में अभिनेत्री तब्बू,सोनाली बंद्रे और करिश्मा कपूर की तिकड़ी ने परफार्म किया था.ये उस समय के सबसे हिट गानों में से एक था.लेकिन आज एक बार फिर एक विदेशी लड़के ने इस गाने पर डांस कर पुराने यादें ताजा कर दी है. विदेशी लड़के ने दो अलग अलग भाग में वीडियो को शेयर किया है.पहले पार्ट में उसने फिल्म में अभिनेत्री तब्बू के डांस और गेटअप को फॉलो किया.इसने अपने इंस्टा कैप्शन में तब्बू को टैग भी किया है.वह फिल्म में तब्बू के द्वारा किए गए डांस को एकदम सेम टू सेम करता दिखाई दे रहा है.तो वही दूसरे भाग में वो सोनाली बंद्रे के डांस को कॉपी करता है. उसके एक्सप्रेशन काफी शानदार होते है.वो अपने कमर को ऐसे हिला रहा है जैसे कोई लड़की अपनी कमर को मटकाती है.आपको बता दे उसने अपने कैप्शन में तब्बू की तरह सोनाली को भी मेंशन किया है.हाथो मे बांसुरी और नाक में नथुनी के के गेटअप में डांस कर फिरंगी लड़के ने मानो सबका दिल जीत लिया है.कमेंट में भी लोग इसके डांस को देखकर हैरान है.एक यूजर बोलता नजर आ रहा है की इनके आगे तो तब्बू और सोनाली भी पानी कम है.तो दूसरी यूजर इसके एक्सप्रेशन को देखकर हैरान हो रही है और उसके डांस की तारीफ कर रही है.लोगो द्वारा इसके वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और इसके वीडियो को तकरीबन 60 लाख लोग देख चुके है और 10 लाख लोग से ज्यादा लोग इसके वीडियो को पसंद कर रहे है.आपको बताते चले यह वीडियो इंस्टाग्राम पर इसी विदेशी लड़के ने अपने इंस्टा आईडी @bollywoodboi से शेयर किया है.
View this post on Instagram
देखे और हॉट वीडियो
डिस्क्लेमर- यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है।HaHa India अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।