प्यासा घोडा पानी पि रहा था तभी हिप्पो ने किया ऐसा हमला…. देखे कैसे बचायी जान

प्यासा घोडा पानी पि रहा था तभी हिप्पो ने किया ऐसा हमला…. देखे कैसे बचायी जान

हिप्पो (दरियाई घोड़े) प्रकृति के सबसे शक्तिशाली जानवरों में से एक होते है. यह दुनिया के सबसे बड़े स्थलीय जीवों में से हैं जो केवल हाथियों और गैंडों की तुलना में छोटे होते है. हिप्पो अफ्रीका के उप-सहारा क्षेत्र में बड़ी आबादी में पाए जाते है. हिप्पो अपने जीवन का अधिकांश समय नदियों और झीलों के गहरे पानी के अंदर ही बिताते है, और अक्सर अंधेरे में ही वे ज़मीन की सतह पर आते है. उनके छोटे, ठूंठदार पैर और मोटे शरीर के बावजूद, हिप्पो 18 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जमीन पर दौड़ सकते है और भोजन की तलाश में प्रति रात औसतन छह मील तक पैदल चलते है.

देखिए क्या होता है जब हिप्पो करता है अपना वार

आजकल सोशल मीडिया पर कैसे वीडियो वायरल हो रहा है जिसे हर कोई बार-बार देखना पसंद कर रहा है इस वीडियो में जंगली जानवर हिप्पो के एक दो नहीं बल्कि 14 ऐसे हमले दिखाए गए हैं जिसे देख हर कोई दंग रह जा रहे हैं कि क्या हिप्पो भी इतना खतरनाक जानवर होता है इस वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हिप्पो भी सिर्फ से कम नहीं होता है कि जब यह शिकायत निकलता है तू सभी जानवर डर से सहम जाते हैं ।

गुस्साले हिप्पो के अटैक का यह वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो शेयर किया गया है देखते ही देखते कुछ ही दिनों में यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा हिप्पो जंगल का एक ऐसा जानवर होता है जो शेर और हाथी की तरह ही विशाल और गुस्से वाला होता है आपको बता दें कि या वीडियो सोशल मीडिया पर the fanatic यूट्यूब चैनल से वायरल हुआ है जिसे अब तक 1.7 m लोग देख चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *