घर की गाड़ी में घुसा सांप शख्स ने कैसे बचाई बच्चे की जान, देखे वीडियो
बारिश के इन दिनों में अगर आप कार ड्राइव करने वाले हैं तो सावधान रहिए। चेक कर लीजिए कि कहीं आपकी गाड़ी में सांप तो नहीं है। दरअसल ओडिशा के एक शहर में एक व्यक्ति के कार में एक बड़ा सा कोबरा घुस गया.कोबरा सीधे कार के इंजन तक जा पहुंचा.इसकी सूचना स्नेक कैचर आरिफ को दी गई.फिर आरिफ कैसे इस कार से उस कोबरा सांप को कैसे बाहर निकालते है देखिए इस वीडियो में.
कार में घुसे सांप ने आरिफ को डराया
आरिफ जब आते है तो कार के आगे की डिगी मालिक ने खुली राखी हुई थी.आरिफ कार के डिग्गी के आगे आकर उस सांप के पूछ से पकड़कर बाहर की ओर खींचते है.लेकिन सांप बाहर नही आता है और वो कार के बोनट के अंदर जाकर कही छुप जाता है.आरिफ गाड़ी चालू करते है ताकि इंजन गर्म हो जिससे जानवर बाहर की ओर निकल आए.पर शायद सांप गाड़ी के किसी और हिस्से में छिप गया था.अब सांप को उसमे से निकालने के लिए आगे से गाड़ी के कुछ पार्ट को खोल दिया गया ताकि सांप को पकड़ने में आसानी हो.तभी जानवर एक बार फिर देखता है और अंदर रहते रहते ही फन फैलाए आरिफ को अपने ऊपर आते देख उसको डसने की कोशिश करता है और फिर अंदर की ओर जाने लगता है.पर आरिफ उसका पूछ एक बार फिर पकड़कर खींचने लगते है पर सांप का चमड़ी पीछे से मुलायम होने के कारण आरिफ की पकड़ से छूटकर फिर वो छिप जाता है.इस बार आरिफ गाड़ी के नीचे से प्रयास करने वाले ही होते है उससे पहले जानवर नीचे आकर बगीचे से भागने लगता है.लेकिन लोगो ने जानवर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया.आरिफ ने इस बार अच्छा मौका पाकर उस जानवर को आखिरकार बड़ी मेहनत के बाद पकड़ ही लिया.
सांप को पकड़ने में लगे 6 घंटे
आरिफ उस जानवर को पकड़कर बीच खुले मैदान में लाते है.फिर उस सांप को एक बोतल द्वारा पानी पिलाते है.पानी पिलाने के बाद आरिफ बताते है की यह कोबरा जानवर है और उस जानवर को पकड़ने में करीब 6 घंटे लग गए.फिर आरिफ उस जानवर को एक बैग में भर कर अपने साथ ले जाते है.आपको बता दे इस वीडियो को अब तक 1लाख93 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 45 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. आपको बताते चले यह वीडियो आरिफ द स्नेक सेवर ने अपने यूट्यूब चैनल @MIRZA MD ARIF से शेयर किया है.