आईएएस सवाल ;महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगो के बिच में क्या है ?

आईएएस सवाल ;महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगो के बिच में क्या है ?

आईएएस(IAS)अधिकारी बनने के लिए हर कैंडिडेट को यूपीएसएससी(UPPSC) की परीक्षा पास करना पड़ता है। इसकी दो लिखित परीक्षा होती है और दोनो परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू देना पड़ता है यह इंटरव्यू काफी कठिन होता है जहा पर बोर्ड मेंबर द्वारा अभ्यर्थी का एटीट्यूड और उसके आईएएस अधिकारी बनने का क्वालिटी चेक होता है।बोर्ड मेंबर कभी कभी इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा सवाल पूछ देते है जो काफी चौकाने वाला व ट्रिकी सवाल पूछा जाता है।आज हम बोर्ड मेंबर द्वारा कुछ ऐसे व सर घुमाने वाले सवाल व उसके उत्तर आर्टिकल में आप लोगो के सामने रखेंगे। आईएएस सवाल

यह रहे है दिमाग को दही करने वाले कुछ 13 सवाल

पहला सवाल- कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल(शैल स्मारक)को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया है?

उत्तर- स्वामी विवेकानंद

दूसरा सवाल- इस प्रसिद्ध सम्बोधन को सरकार जनता की सरकार द्वारा जनता के लिए किसने दिया था?

उत्तर- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने

तीसरा सवाल- किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी थी?

उत्तर- वी वी गिरी

चौथा सवाल- उस राष्ट्रपति का नाम बताइए जो एक चुनाव में हार गए पर बाद में वो निर्विरोध चुने गए?

उत्तर- नीलम संजीव रेड्डी

पांचवा सवाल- भारतीय विधानसभा के किस अनुच्छेद में कहा गया है की राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है?

उत्तर- अनुच्छेद 52 में कहा गया है।

छटा सवाल- भारत के राष्ट्रपति की योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर- संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति तभी बन सकता है जब वह भारत का नागरिक हो।

सातवां सवाल- संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां प्रदान की है?

उत्तर- अनुच्छेद 352,अनुच्छेद 356,अनुच्छेद 360

आठवां सवाल- संसद के स्थगन के समय भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है?

उत्तर- अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है।

नौंवा सवाल- रूस का साइबेरिया पूरे दुनिया में किस लिए मशहूर है?

उत्तर- साइबेरिया अपनी अत्याधिक ठंडी जलवायु के लिए यह पूरे दुनिया में मशहूर है।

दशवा सवाल- किस भारतीय नेता को भारत का लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर- सरदार वल्लभ भाई पटेल

ग्यारहवां सवाल- वह कौन सी चीज है जो खेत में पैदा हो तो सब कोई खाता है मगर घर में पैदा हो तो घर ही खा जाता है?

उत्तर- फूट फल खेतो में उपजे तो हर कोई खाता है पर यदि घर में हो जाय तो घर का सुख चैन लूट जाता है।

बारहवां सवाल- वह कौन सी चीज है जो औरत के अंदर जाते ही वह पागल सी हो जाती है?

उत्तर- शक का कीड़ा

तेरहवा सवाल- महिला से पूछा गया आपकी दोनो टांगो के बीच में क्या है?

उत्तर- महिला ने बहुत सोच समझ के कहा की मेरी दोनो टांगो के बीच में घुटने है

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *