बजरंग बलि के मूर्ति के पास जाकर बन्दर ने किया तपस्या…. देख हैरान हुवे पुजारी
भगवान श्रीराम तथा उनके परम भक्त महाबली हनुमान की वानर सेना के बारे में तो आपने सुना ही होगा वैसे तो बंदर जंगलों तथा पहाड़ी इलाकों में ज्यादा पाए जाते हैं इसके अलावा यह गांव तथा शहर की ओर भी देखने को मिलते हैं। हाल ही में बंदर और हनुमान जी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर कोई भगवान की महिमा पर यकीन करने पर मजबूर हो रहा है।
बजरंगबली के प्रसाद को बड़े ही प्यार से खाता दिखा बंदर
कहा जाता है कि बंदर हनुमान जी का ही एक रूप होते हैं पुराने समय से ही यह बात सभी कहते आ रहे हैं कि बंदर एक ऐसा जानवर है जीने हनुमान जी ही माना जाता है इस वीडियो ने इस बात को सच भी साबित कर दिया है वीडियो में आप देख रहे हैं कि भगवान जी की एक मूर्ति जो कि देखने में ही काफी बड़ी और प्रज्वलित लग रही है वहां यह बंदर बड़े ही आराम से बैठकर निश्चिंत होकर प्रशात खाता नजर आ रहा है।
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स बोले जय बजरंगबली
हनुमान जी और उनके भक्त बंदर का आस्था से भरा या वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से देखा जा रहा है और सभी वीडियो को देखते ही कमेंट बॉक्स में जय बजरंगबली के नारे लगाते नजर आ रही हैं। यह वीडियो देखने में इतना भावुक और आस्था से भरा लग रहा है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।