देखिये सांप अंडे कैसे देते है क्या अपने अभी तक नहीं देखा, देखे वायरल वीडियो

देखिये सांप अंडे कैसे देते है क्या अपने अभी तक नहीं देखा, देखे वायरल वीडियो

वैसे किंग कोबरा संसार का सबसे लंबा विषधर वाला सांप है।इसको भारत में नागराज के नाम या इंडियन स्पेक्टेक्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है।लेकिन इसकी भी कई अलग तरह की प्रजातियां होती है।इसमें से एक है मोनोकल्ड कोबरा जिसे भारत में थूकने वाला कोबरा भी कहा जाता है, यह एक विषैला कोबरा प्रजाति है।जो भारत और दक्षिण एशियाई देशों में ही ज्यादातर पाए जाते हैं मोनोकल्ड कोबरा की कुछ आबादी में जहर थूकने की क्षमता होती है यानी ये किसी पर सिर्फ थूक भी दे तो इनका जहर फैलने लगता है। वैसे ये तो अपने आपको किसी भी वातावरण में डाल सकते हैं लेकिन मूल रूप से यह पानी से जुड़े आवासों को पसंद करते हैं।हाल ही में एक वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है जिसमें मोनोकल्ड कोबरा (नाजा काओथिया जो एक मादा प्रजाति है)जिसमें सांप अंडे कैसे देते है,इस घटना को लाइव कैमरे में कैद कर लिया गया।

कोबरा को अंडा देख बोले लोग क्या अद्भुत नजारा है

इस विडीयो में हम देख सकते हैं सांप अंडे कैसे देते है मादा कोबरा किसी बालू से भरे जगह पर है।उसके पूछ का भाग थोड़ा उठा हुआ लग रहा है और वह थोड़े दर्द में भी लग रही है। बार-बार अपना सर बालू के नीचे ले जाकर बाहर आ रही है। अचानक कुछ ही देर में कैमरे पर रिकॉर्ड होता है कि पूछ के निचले हिस्से से एक अंडा निकलता है और वह उस उस अंडे के चारों ओर लिपट जाती है जैसे कोई मां अपने बच्चे से लिपट रही हो।ऐसे ही उसने 20 मिनट तक उसने तीन अंडे और दिए और अंडे देते समय उसके चेहरे पर यह साफ देखा जा सकता है कि वह दर्द में है जैसे एक मां को अपने बच्चे को जन्म देते समय जो पीड़ा होती है। इस वीडियो पर अभी तक 45 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और इसे दो लाख से ऊपर लोग पसंद कर चुके हैं और इस वीडियो को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और आरिफ यूट्यूबर का धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होंने हमें अद्भुत नजारा दिखाया।

वायरल वीडियो

आपको बता दें यह वीडियो यूट्यूब पर मशहूर यूट्यूब चैनल Mirza Md Arif पर अपलोड की गई है,इस चैनल की सब्सक्राइबर की संख्या 2.66 मिलियन है।

देखे और भी जानवरो के वीडियो 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *