दीवाल के बिल से सांप घर में घुस रहा था तभी शख्स ने किया हमला, मगर हुआ उल्टा…
सांप एक ऐसा जानवर है जो हम इंसानों के निकट सबसे खतरनाक जानवर है.इसके काटने से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है.यह सांप कई बार आम इंसानों के घरों में भी आ जाते है जिससे आम लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.इसी कड़ी में हाल ही में गोपालगंज जिले के बौरली थाना के मोगल बरिचा गांव के एक घर में कोबरा सांप आ जाने से लोगो में अफरा तफरी मच गया.सांप को निकालने के लिए स्नेक कैचर की टीम को संपर्क किया गया.
सांप को निकालने में छूट पसीने
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर सत्रुधन बाबा वहा पहुंचे हुए है.घर की बुजुर्ग महिला बताती है की वह सांप घर में लगे चापाकल के पास था.लेकिन जहा से पानी का निकास होता है वहा जाकर सांप छिप गया है.बाहर से पाइप एक बोरे से बंद कर दिया गया था ताकि सर्प कही बाहर निकल न सके. सत्रुधन उस बोरे को निकालते है उस पाइप में पानी भरवाते है ताकि सर्प बाहर की ओर आ सके.काफी देर तक प्रयास करने के बाद आखिरकार वह कोबरा बाहर की ओर आ गया.वह बाहर आते ही उसने अपना फन निकाल लिया.वह स्नेक कैचर पर हमला भी करता है पर सत्रुधन उसे अपने तरीके से पकड़कर बाहर की ओर पूरा ले आते है.सभी गांव वाले इस सांप को देखने के लिए वहा पहुंचे हुए थे.वह सांप के बारे में लोगो को जानकारी देते है.वहा खड़े बच्चों को साथ में कोबरा का नाम और बाकी चीजे दोहरावते भी है.फिर उस कोबरा को एक डिब्बे में बंद कर देते है.रात को जंगल में ले जाकर इसे रिलीज कर देते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Adharam Ka Shatru नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 3 लाख लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.