भूसे घर में छिपा था काल महिला के भूसा लेते समय सांप ने किया ऐसा कारनामा, देख पूरा गांव हिल गया…

भूसे घर में छिपा था काल महिला के भूसा लेते समय सांप ने किया ऐसा कारनामा, देख पूरा गांव हिल गया…

सांप ऐसा खतरनाक सरीसृप प्राणी जिसके काटने से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है.कई बार यह बेजुबान खाने की तलाश में आम इंसानों के घर में भी आ जाते है.वैसे तो आपने सांप के रेस्क्यू के बहुत से वीडियो देखे होंगे पर आज जो स्नेक रेस्क्यू वीडियो देखेंगे तो यकीन मानिए आप भी डर जायेंगे.हाल ही में गोरखपुर जिले के बाड़ेबार ग्राम में रात को एक कोबरा सांप ने अपने फुफकार से लोगो को सोने नही दिया.डर के मारे घर के सदस्य ने स्नेक कैचर की टीम को सूचित किया.

सांप के रौद्र रूप से स्नेक कैचर भी डरे फिर हुआ कुछ ऐसा

वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर की टीम वहा पहुंचती है.घर का सदस्य बताता है की एक कमरा है जिसमे से सांप के फुफकार की आवाज आ रही है.डर के मारे उस कमरे को दरवाजे को बंद कर दिया गया.स्नेक कैचर उस दरवाजे को खोलते है तो एक किनारे कोबरा सांप अपना फन फैलाए खडा हुआ होता है.वहा भूसा रखा हुआ है जहा सांप उपस्थित है. स्नेक कैचर बताते है की यह जानवर इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है.वह जानवर को अपने औजार से जैसे ही छूते है वैसे ही वो उस पर डंस मारता है.जानवर को वह अपने औजार से वह बाहर लाना चाहते हैं पर सांप गुस्से में इतना है की वह बाहर नही आना चाहता है.कुछ देर ऐसे देखने के बाद स्नेक कैचर किसी तरह से उसको बाहर लाते है.लेकिन वह सांप उसी रूम की ओर तेजी से भागता है.लेकिन उसको अंदर जाने से पहले रोक दिया जाता है.

 

कोबरा को किसी तरह एक बैग में स्नेक कैचर भर देते है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिससे स्नेक कैचर की टीम भी हैरान हो जाती है.दरअसल हुआ यह की कोबरा जानवर गुस्से के कारण बैग में अपना जहर छोड़ देता है.जिससे वह पूरा जहर बैग पर लगा हुआ तो कुछ बाहर आकर भी निकलता है.इसलिए स्नेक कैचर ज्यादा देर न करते हुए इस गुस्सैल जानवर को रिलीज करने के लिए निकल जाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Mohit Kashyap SarpMitra नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

देखे और हॉट वीडियो 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *