डिब्बे में रखते समय हाथ से छूटा कोबरा फिर जो हुआ… पुरे गांव का जीना दुस्वार…
सांप एक ऐसा बेजुबान जानवर जो जहरीला होता है. इस बात से आप लोग तो वाकिफ ही है.कई बार इंसान इसी बेजुबान को काटने के डर से मार डालता है.लेकिन शायद मनुष्य को यह नही पता की इन सांपो का जिंदा रहना हमारे पर्यावरण के लिए कितना जरूरी होता है.इसलिए इन सांपो के बचाव के लिए स्नेक रेस्क्यू टीम या स्नेक कैचर लगे हुए होते है.जो घरों में निकले सांप का बचाव करते है और इन्हें इनके अनुकूलित वातावरण में रिलीज करने का काम करते है.आज हम इसी तरह का एक विडियो आपके सामने ला रहे है जिसमे रेस्क्यू टीम जंगल में सांपो को छोड़ते हुए दिखाया गया की किस तरह इन बेजुबान सर्प को बिना किसी हानि के रिलीज कर रहे है.
जहरीले सांपो को जंगल में रिलीज करने पहुंची रेस्क्यू टीम
वीडियो में देख सकते है की रेस्क्यू टीम जंगल में कई सांपो को छोड़ने के लिए निकल चुकी है.थोड़ी देर बाद वो जंगल में होते है वो सभी डिब्बे को नीचे रख देते है जिसमे सांप बंद है.रेस्क्यू टीम का एक सदस्य एक डिब्बे से सर्प को हाथ में लेता है और बताता है की यह धामन सांप है जोकि गैरविषेला सांप होता है.यह किसान का बहुत बड़ा रक्षक होता है क्योंकि यह चूहा खाता है जो किसान के फसल को नष्ट करने का काम करते है.वो इसको जैसे ही नीचे छोड़ते है वो बहुत तेज़ी से जंगल में अंदर की ओर रेंगता हुआ निकल जाता है. फिर वह एक छोटे सांप को डिब्बे में से निकालकर बोलते है की यह सांप कॉमन कैरेट का हमशक्ल होता है लेकिन यह जहरीला नही होता है.इसको भी वह रिलीज कर देते है.इसके बाद वह स्पेक्टिकल कोबरा को डिब्बे से निकालते है जो काफी जहरीला सांप माना जाता है.
भारत में इसी के काटने से ज्यादातर मौते होती है.इसको रिलीज करने के बाद वो डिब्बे में में से दो और कोबरा सांप को निकालकर जंगल के अंदर की ओर रवाना करते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर NK VLOG 4U नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके है और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.