बाबा विश्वकर्मा मंदिर के वट वृक्ष पर चढ़ रहा था शख्स तभी अजगर ने पैर पर कर दिया…. पुरे गांव का जीना किया दुस्वार

बाबा विश्वकर्मा मंदिर के वट वृक्ष पर चढ़ रहा था शख्स तभी अजगर ने पैर पर कर दिया…. पुरे गांव का जीना किया दुस्वार

सांपों से रिलेटेड ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को तो आजकल मिल ही जाते हैं लेकिन इंसानों में कुछ जहरीले होते हैं और कुछ बिना जहर वाले सांप होते हैं जहर वाले सांप तो इंसान के लिए खतरनाक साबित होते लेकिन कुछ बिना जहर वाले सब इंसान के लिए काफी खतरनाक शब्द होते हैं बिना जाने वाले सांपों में अगर कोई एक साथ ऐसा होता है जो इंसानों के लिए काफी खतरनाक है तो वह है बिग साइज का अजगर अजगर एक ऐसा प्राणी है जो इंसान को ही इंसान को जहर से नहीं बल्कि अपनी जकड़ से एक वयस्क इंसान की जान ले सकता है इसकी जगह इतनी टाइट होती है कि अपने शिकार पर ने जकड़ बढ़ाता जा टाइट करता जाता है जिसकी वजह से अच्छे से अच्छा इंसान भी एक व्यस्त इंसान की भी हड्डियां टूट सकती है और वह इंसान को आसानी से अपना भोजन बना सकता है।

वट वृक्ष पर बिग साइज का अजगर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयेश क्यों करने के लिए मुरली वाले हौसला पहुंच चुके हैं एक और रेस्क्यू करने के लिए अपने रेस्क्यू टीम के साथ जहां पहुंचकर उन्हें पता चलता है कि वटवृक्ष पर एक बिग साइज का अजगर देखा गया जिसे रेस्क्यू करने की कोशिश करते हुए मुरली वाले हौसला ने सीढ़ी मंगाई और अजगर को रेस्क्यू करने की कोशिश करते नजर आए।

अजगर ने जकड़ लिए शख्स के पैरों को
इस तरह से काफी कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद मुरली वाले हौसला ने उस अजगर को रेस्क्यू कर के नीचे लाए नीचे लाने के बाद उस अजगर ने मजबूती से हौसला के पैरों को जकड़ लिया जिसे छुड़ाने में उन्हें काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी और इसके बाद उन्होंने उस सांप को एक थैली में पैक किया और उसे उसके अनुकूलित वातावरण में छोड़ने के लिए ले गए। सांप का या अजगर का या रेस्क्यू वीडियो मुरली वाले हौसला नमक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है,जिसे अब तक 17 लाख लोग देख चुके हैं और फोटो 4K लाइक्स हो चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *