लड़की ने सांप पकड़ते समय लगाया ऐसा जुगाड़ देख सांप भी चकराया… लोग बोले कमाल कर दी

लड़की ने सांप पकड़ते समय लगाया ऐसा जुगाड़ देख सांप भी चकराया… लोग बोले कमाल कर दी

दुनिया में न जाने कितने प्रकार के सांप पाए जाते है जिनमे कुछ जहरीले होते है तो कुछ ऐसे होते है जिनके काटने से कुछ नही होता है.वैसे आम लोग शायद ही सांप को देखकर यह पता लगा पाए की वह जहरीले है या गैर जहरीले.इसलिए इन सांपो के बारे में जानकारी देने के लिए स्नेक कैचर होते है जो सांपो को पकड़ने के अलावा उनके बारे में लोगो को जागरूक भी करना है.हाल ही में एक रेस्क्यू महाराष्ट्र के सतारा जिले में देखने को मिला जहा एक कबाड़ से भरे एक जगह पर स्नेक का रेस्क्यू करने के लिए टीम पहुंची.

इतना बड़ा सांप जिसे पकड़ते हुआ कुछ ऐसा

वीडियो में देख सकते है की महिला स्नेक कैचर वहा पहुंची हुई है.वहा एक बड़ा सा पत्थर रखा हुआ है जिसके नीचे सांप के होने के बारे में वहा के लोगो ने बताया है.पत्थर काफी बड़ा था इसलिए स्नेक कैचर गर्ल ने वहा के लोगो की मदद से उस पत्थर को हटवाया.जिसके नीचे सांप आराम फरमा रहा था.उसकी नजर लोगो पर पड़ते ही वह वहा से जैसे ही जाने वाला होता है वैसे ही गर्ल स्नेक कैचर ने उसे उसके पूछ सहित उठा लिया वह सर्प काफी लंबा था,पर लड़की ने बड़ी ही बहादुरी से उसे पकड़कर बाहर की ओर ले आती है।

जहा उसकी टीम का सदस्य इस सांप के बारे में लोगो को जानकारी देता है.वह बताता है की इस सांप को रैट स्नेक के नाम से जाना जाता है जिसे हिंदी में धामन और घोड़ा पछाड़ सांप भी कहते है.यह स्नेक जहरीला नही होता है,यह अक्सर खेत खलिहान वाली जगहों पर देखने को मिलते है.वहा के लोग बड़ी ही ध्यान से उस सांप को देख रहे थे. थोड़ी देर बाद धामन स्नेक को एक बैग में डाल दिया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर “GURUKUL EduTech” यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक तकरीबन 50 हजार लोग देख चुके हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *