सांप स्कूल में अपना आतंक दिखा रहा था, फिर एक बच्ची से हुई बड़ी गलती आगे जो हुआ देख हिल गया पूरा स्कूल
सांपो के बारे में तो आपने अक्सर सोशल मीडिया पर देखा होगा सांपों से रिलेटेड वीडियोस हमेशा सोशल मीडिया पर देखने को मिली जाते हैं अभी तक आपने सांपों के नस्ल और उनके बारे में तो पढ़ा ही होगा हमारे भारत में सबसे अधिक पाए जाने वाले सालों में नाग सांप जिसे कि हम इंग्लिश में इंडियन स्पेक्टिकल्ड कोबरा बोलते हैं और हिंदी में इसे भारतीय नाग बोलते हैं दरअसल यह भारतीय नाग दो प्रकार के हैं जिसमें एक किंग कोबरा और एक कोबरा सांप की प्रजाति होती है जो कि आमतौर पर हर जगह पाए जाते हैं लेकिन हमारे उड़ीसा में सबसे अधिक सांप पाए जाते हैं जहां कोबरा सांप की सबसे अधिक प्रजातियों में चंद्रनाग पाया जाता है, जो कि काफी गुस्से वाला होता है आज के इस वायरल वीडियो में एक चंद्रनाग सांप का रेस्क्यू किया गया।
स्कूल के अंदर किया गया सांप रेस्क्यू
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कक्षा के अंदर एक खतरनाक चंद्रनाथ आपको देखने पर स्कूल के अध्यापक ने मौके पर रेस्क्यू टीम को कॉल किया जहां मौके पर 10 क्यों के लिए मिर्जा मोहम्मद आरिफ अपनी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे और उस सांप को रेस्क्यू करके वहां से बाहर लाए और लोगों को बताया और लोगों को उस सांप के बारे में जानकारी दी और उसे एक थैले मैं पैक किया और उसे अपने साथ रिलीज करने के लिए जंगल में ले गए।
छात्रा के पैर के पास छुपा था खतरनाक सांप
लोगों ने जानकारी दी कि यह खतरनाक सांप उस स्कूल में जहां क्लास चल रहा था, वही एक बेंच के नीचे जहां एक छात्रा बैठी हुई थी उसी के पैर के नीचे यह खतरनाक साप बैठा हुआ था उन्होंने का हादसा होते-होते बच गया, वरना उस बच्चे के साथ कुछ भी हो सकता था आपका यह रेस्क्यू वीडियो मिर्जा एमडी आरिफ के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 1.6k व्यूज़ के साथ हजारों लाइक भी हो चुके हैं।