बच्चा जमीन पर सोया था तभी बिल में से निकला सांप और बच्चे पे किया हमला…
दोस्तो अगर आप रात में सो रहे हो और घर में एक सांप घुस जाए तो कितना खतरनाक मंजर इसको सुनकर ही डर लगता है. हाल ही में एक ऐसी घटना उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर बार्डर पर देखने को मिली.जब रात के अंधेरे में सांप घुस आया.गनीमत यह रही की सांप ने किसी को काटा नही. घर वालो से जब सांप को देखा तो उन्होंने रात में ही रेस्क्यू टीम की मदद ली और उस सांप को वहा से बाहर निकाला.
खतरनाक सांप को देख घरवालों के उड़े होश
वीडियो में देख सकते है की एनिमल एक्सपर्ट मुरलीवाले उस घर में पहुंचते है.घर की हालत देखकर ये लग रहा है की परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है, खाट पर चाचा बैठे दिखाई दे रहे है तो वही उनके बगल में एक छोटा मासूम प्यारा सा बच्चा गहरी नींद में सोया हुआ है. मिट्टी का घर होने के वजह से वह सांप दीवारों में छेद कर छीपने की कोशिश करता है तभी मुरलीवाले की नजर उस पर पड़ती है तो वह उस सांप को पकड़कर बाहर की ओर लाते है.वह बताते है की ये सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है फिर वह उसे एक सफेद बोरी में बंद कर देते है.
मुरलीवाले ने दिखाया दरियादिल यूजर बोले आप जैसा कोई नही
सांप को पकड़ने के बाद वह बूढ़े चाचा से घर का हाल चाल जानते है और उनकी कुछ आर्थिक मदद करते हैं.जरूरत पड़ने पर फिर से याद करने को बोलते है.यह कहकर वो सांप को जंगल में रिलीज करने के लिए निकल जाते है.आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर मुरलीवाले ने अपने ही यूट्यूब चैनल Murliwala Huasla नामक एक अकाउंट से शेयर किया है.इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन लोग देख चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है मुरलीवाले जैसा दूसरा कोई नही.तो एक अन्य यूजर ने कहा सर आपका दिल कितना बड़ा है.बाकी लोग भी मुरलीवाले के नेक कार्य की सराहना कर रहे है.