भूसे के घर में निकला 13 फुट लंम्बा सांप किया चूहे के बच्चो का शिकार…

भूसे के घर में निकला 13 फुट लंम्बा सांप किया चूहे के बच्चो का शिकार…

दोस्तो हम मनुष्यो की तरह ही जानवर भी अपना जीवन जीने के लिए कई संघर्षों का सामना करते है. आप सभी जानते है की सांप कितना खतरनाक जानवर है अगर यह किसी के घर में निकल आए तो उन घरवालो के लिए उस घर में रहना मुश्किल हो जायेगा. लेकिन कभी आपने सोचा है की सांप आपके घर में क्यों घुस आते है इसका सीधा जवाब है भोजन के लिए जी हां भोजन की तलाश में क्योंकि घरों में आमतौर पर चूहा,छिपकली मिल जाती है जो सांप का पसंदीदा भोजन होता है इसलिए वो इन्हे खाने के लिए घर में घुस जाता है. इसी तरह का एक वीडियो जौनपुर के कल्याण पुर गुटवन से आया है जहा एक सांप चूहे के बच्चे को खाने के लिए एक घर में घुस गया है. जिसे देख घरवालों की हालत खराब हो गई है.सांप को निकालने के लिए उन्होंने एक रेस्क्यू टीम की मदद की.

उपलो के नीचे छिपा खतरनाक सांप

वीडियो में देख सकते है की मुरलीवाले जी सांप का रेस्क्यू करने के लिए गांव में आ गए है. वह फटाफट उस कमरे में जाते है जहा सांप छिपा हुआ है. वह उस कमरे में पहुंचते है जहा ढेर सारे गोबर के उपले रखे हुए है वो उपलो को इधर उधर करते है और एक करके उपले नीचे गिराने लगते है तभी वह छिपा सांप दिख जाता है. सांप तुरंत गुस्से में अपना फन फैलाए बाहर की ओर आ जाता है मुरलीवाले बड़े ही सावधानी से किसी तरह सांप को अपने पकड़ में लाते है और उसको बाहर की ओर लाकर लोगो को बताते है की ये सांप इंडियन स्पेक्टकल कोबरा है इसे हिंदी में नाग और उत्तर परदेश में इसे फेटार के नाम से भी जाना जाता है इसके काटने से इंसान की मौत तक हो सकती है अगर समय पर इलाज नही हुआ,अब वो सर्प को एक डिब्बे में बंद करते है और उसे उसके सही स्थान पर छोड़ने के लिए निकल पड़ते है.

वीडियो देख यूजर बोले मुरलीवाले है नबर वन

इस वीडियो को मुरलीवाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murliwale Hausla से शेयर किया है.इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कॉमेंट में एक यूजर ने कहा की मुरलीवाले नंबर वन है तो किसी ने कहा मुरलीवाले से बढ़िया स्नेक सेवर कोई नही है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *