अजगर को गले में लपेट कर वीडियो बना रहा था लड़का तभी अजगर ने किया बचकानी हरकत…. देखते ही रह गए लोग

अजगर को गले में लपेट कर वीडियो बना रहा था लड़का तभी अजगर ने किया बचकानी हरकत…. देखते ही रह गए लोग

हमें कभी भूल से भी सांप जैसे विशैले जानवर को नहीं छूना चाहिए क्योंकि यह काफी खतरनाक होते हैं चाहे यह छोटे हो या बड़े या फिर किसी भी प्रजाति के क्यों ना हो हर तरह के सांप खतरनाक और विषैले ही होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस महा नदी के किनारे स्थित गांव में भीषण बारिश के बाद एक विषैला सांप निकला है लोग इसे देख अजगर मान रहे थे और इसे हल्के में ले रहे थे पर अधिकतर अजगर अपना ज्यादा से ज्यादा समय पेड़ पर लटक कर या फिर जल में रहकर बिताते हैं।

झारखंड में मिला एशिया का सबसे जहरीला रसल वाइपर, लड़के ने अजगर समझ गले में लटकाने की करदी भूल

इस वीडियो में यह बात तब साफ हुई जब मुबारक स्नेक सेवर आए यह एक एनिमल रेस्क्यूरर और फेमस यूट्यूबर है इन्होने रसल वाइपर को देखते ही सबसे पहले बताया कि यह एशिया का सबसे विषैला कोबरा साप रसेल वाइपर है जिसके काटने पर या तो मौत से सामना हो जाता है और या तो उस व्यक्ति के खून में प्लॉट बनने लगते हैं और कुछ ही दिनों बाद इंसान की किडनी भी खराब होने लगती है इसकी वजह से कई ऑर्गन भी फेल हो जाते हैं। इस वीडियो में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि किस तरह से विषैले रसैल वाईपर सांप ने सबके नाक में दम कर रखा है और अपने फोंकार से सब को डरा रखा है। मुबारक स्नेक सेवर जो कि एक जाने-माने यूट्यूबर पर है। इनकी ज्यादातर वीडियो स्नेक रेस्क्यू और उनकी वाइल्ड लाइफ से रिलेटेड होती हैं। वह जब यहां पहुंचते हैं तो अपने औजार से पकड़ कर बाहर लाते हैं बताते हैं कि यह एशिया का सबसे विशाल और खतरनाक रसैल वाईपर सांप है जिसके एक बार काटने से वह स्थान फूल जाता है और धीरे-धीरे वहां का स्किन सड़ने लगता है अधिकतर तो जरूरत पड़ने पर उसे काटना पड़ता है इस के काटने पर इंसान के बचने की उम्मीद नहीं होती ।

स्नेक सेवर के छूते ही रसल वाइपर ने भरी ऐसी हुंकार, लोग बोले जीवन में पहली बार देखा इतना भयानक सांप

वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह विशाल सांप किस तरह से गुस्साया हुआ है और फुंकार भर रहा है। इसे कंट्रोल में करना मुश्किल होता जा रहा है आपको बता दे इस वीडियो पर अब तक 2.7 k के करीब लाइक और 115k से ज्यादा व्यूज आ चुके है।कमेंट में लोग मुबारक सर का धन्यवाद कर रहे है की आप ने न लोगो की रक्षा की बल्कि लोगों को इस सांप की सही जानकारी दीजिए हो इसे अजगर समझ रहे थे और साथ ही साथ सांप को भी अपने सही स्थान पर पहुंचाया और कई लोग इनके काम को सराहा रहे है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *