भाभी ने बहादुरी से पकड़ा सांप मगर हाथ से छूटा फिर किया ऐसा कांड…. लोगो का जीना हुआ दुस्वार

भाभी ने बहादुरी से पकड़ा सांप मगर हाथ से छूटा फिर किया ऐसा कांड…. लोगो का जीना हुआ दुस्वार

जैसा कि आप जानते हैं कि सांप एक बेहद ही खतरनाक और विषैला जीव है। आम इंसान इसके नाम से ही डर जाते हैं। अगर एक बार कोई इंसान नाग के संपर्क में आ जाए तो उसकी मृत्यु निश्चित है यह एक बार किसी इंसान को काट ले तो उसकी मृत्यु तो निश्चित है जरा सोचिए उन लोगों का क्या हाल होगा जिनके घर में यह पाया गया होगा जी हां आज हम आपको इस वीडियो में वह घर दिखाने जा रहे हैं जहां बेहद खतरनाक सांप पाया गया है।

झोपड़ी के खप्पर में छुप कर बैठा था यह सांप, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया

आपको तो पता ही है की फेमस यूट्यूबर मधु निजारा स्नेक सेवर है जो घरों में जाकर सांपो का रेस्क्यू करती है और उसे जंगल में छोड़ देती है। वीडियो में देखा जा सकता है की मधुर नजारा एक गांव मैं गई हुई है जहां बताया जा रहा है कि यहां के एक घर में घरवालों ने एक सांप देखा है पर उसके बाद सांप झोपड़ी के खप्पड़ में कहां छुप कर बैठा है यह किसी को दिख नहीं रहा है घर के सदस्य पर खतरा मंडराता देख घर के मुखिया ने कॉल कर स्नेक रेस्क्यू को बुलवा लिया।

देखिए आखिर कहां छुपा बैठा था यह सांप, देख घर वाले भी रह गए दंग

आप इस वीडियो में देख रहे होंगे कि यह सांप झोपड़ी की खप्पर में कहां छिपकर बैठा है या किसी को दिख नहीं रहा है। स्नेक रेस्क्यू ने खुद ही एक एक खप्पर हटाकर लगे टीन के नीचे भी देखा तब जाकर यह सांप मिला। आप देख रहे होंगे कि यह सांप यहां से बिल्कुल भी निकलना नहीं चाह रहा है लेकिन यह रेस्क्यू भी काफी अच्छा खासा ट्रेन्ड कि गयी है जिस पर इसका ना कोई भय लग रहा है और ना ही किसी प्रकार की बेवकूफी कर रही है यह बड़े ही होशियारी से इस सांप से खुद को बचाते हुए इसे घर से बाहर निकाल लायी है और सांप की विशेषता के बारे में सभी को बताते है यह सब देख गांव के सभी लोग वहां इकट्ठे हो गए हैं यह देख लोग काफी हैरान है और सोच रहे है की ये सांप आया कहा से? ये वीडियो यूट्यूब पर बहुत तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब के मधु स्नेक सेवर नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिससे बड़ी संख्या में यूजर्स देख रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *