सांप के बच्चे को पकड़ने पर सांप ने किया ऐसा कारनामा…. देख काँप उठे लोग
ब्लैक मांबा सांप अफ्रीका का सबसे जहरीला सांप जिसका काटा पानी भी नहीं मांगता है और यह विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, और इस सांप के ज़हर की काट तो किसी भी एंटी वेनम और किसी भी डॉक्टर के पास भी नहीं है ठीक उसी प्रकार और उसी प्रजाति का एक और सांप जो की समुद्र में पाया जाता है,। इसका जहर कोबरा सांप से 10 गुना ज्यादा जहरीला होता है,इस जहरीले सांप का रेस्क्यू किया गया मिर्ज़ा मोहम्मद आरिफ़ द्वारा,तो आइए दिखाते हैं वीडियो…….
समुद्र में पाया जाने वाला विश्व का दूसरे नंबर का ज़हरीला सांप
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उड़ीसा के एक गांव में एक नदी में एक अस्थि कलश के अंदर एक खतरनाक और जहरीला सांप देखा गया जिसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यूकरता को कॉल किया जहां मौके पर मिर्जा मोहम्मद आरिफ अपनी पूरी रेस्क्यू टीम के साथ उस सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे जहां उस अस्थि कलश का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पाया कि उसमें ब्लैक मांबा प्रजाति का ही एक बेहद ज़हरीला सांप है जो कि समुद्र में पाया जाता है,और यह इतना अधिक जहरीला है कि इसके काट का कोई तोड़ नहीं है यह सबसे अधिक जहरीला है वैसे तो यह जल्दी काटता नहीं लेकिन अगर यह काट ले तो इंसान का बचना मुश्किल है।
यूजर्स से माफी मांगी
मिर्जा मोहम्मद आरिफ ने सांप को अपने हाथ पर लेकर लोगों को दिखाया जिसके लिए उन्होंने सभी सोशल मीडिया यूजर्स और लोगों से माफी मांगी और लोगों से अपील की कि कृपया करके वह ऐसा ना करें क्योंकि उनसे बहुत बड़ी गलती हुई है उस सांप को हाथ में लेकर के दिखाना। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सांप का यह रेस्क्यू वीडियो “मिर्जा मोहम्मद आरिफ” के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 57k व्यूज़ के साथ ही 1.5k लाइक भी आ चुके हैं।