घर में घुस रहे सांप को बहार कर रहा था शख्स तभी हाथ से खिसका…. जान बचाना हुआ मुश्किल

घर में घुस रहे सांप को बहार कर रहा था शख्स तभी हाथ से खिसका…. जान बचाना हुआ मुश्किल

सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई सारे वीडियोस देखने को मिलते हैं। लोग इस तरह के वीडियोस देखने में काफी इंटरेस्ट लेते हैं। दुनिया में सांपों की लगभग 2500 किस्में पायी जाती हैं लेकिन न्यूजीलैंड तथा आइलैंड में सांप बिल्कुल नहीं पाए जाते। विश्व स्वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में लगभग 30 से 40 हजार व्‍यक्ति प्रतिवर्ष जहरीले सांपों के काटने से मर जाते हैं। यह अक्सर कर रात के अंधेरे में घरों में घुस जाते हैं और इंसानों के लिए खतरा कर देते हैं कुछ ऐसा ही वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें रात के अंधेरे में एक सांप घर में घुस आया।

आधी रात पलंग के नीचे मिला एक भयानक सांप, देख पलंग पर सोए लोगों की उड़ गई नींद

सांपो के विष से मरने वालों की संख्या हमारे देश में लगभग 12 हजार प्रतिवर्ष है। जहरीले सापों में नाग (कोबरा), करैत, वाइपर आदि मुख्‍य हैं। इनके विश का एक कतरा भी अगर शरीर में प्रवेश कर जाए तो उसकी तुरंत मृत्यु हो जाती हैं। इस तरह के जानवर अक्सर कर खाने के पीछे जैसे चूहे आदि की तलाश में घर में घुस आते हैं और खुद पर खतरा देख इंसानों को हानि पहुंचा देते हैं।

आंधी रात को स्नेक रेस्क्यूअर को बुलवाया गया, बड़ी मशक्कत के बाद जहरीला सांप को लिया पकड़ में

दरअसल हुआ यूं कि रात के अंधेरे में एक सांप खाने की फिराक में घर में घुस गया और पलंग के नीचे जा छिपा था उसे देख वहां के लोग घबरा गए और स्नेक कैचर से कांटेक्ट कर उन्हें बुलाया तथा उनकी मदद से सांप पर काबू पाया। जब स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ने के लिए अपने हथियार को आगे बढ़ाया तो सांप उसके हथियार पर ही हमला कर देता है जिसे देख वहां के लोग दहशत में आ गए। काफी मशक्कत के बाद वह सांप स्नेक कैचर के काबू में आया। उसने उसे डब्बे में बंद किया और अपने साथ ले गया। इतना भयानक मंजर को देख सोशल मीडिया की जनता काफी आश्चर्यचकित होगी इस समय यहां वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जोरों शोरों से फैल रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *