रोड पर कर रहे अजगर को मरा हुआ समझ शख्स ने हाथ लगा कर दी बड़ी गलती…. मदद मिलने में हुआ देर

रोड पर कर रहे अजगर को मरा हुआ समझ शख्स ने हाथ लगा कर दी बड़ी गलती…. मदद मिलने में हुआ देर

दुनिया में कई लोग इतने भाग्यशाली हैं कि उन्होंने मौत को भी मात दे दी है। यह किस्मत का खेल है क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी किस्मत अच्छी हो तो सामने आया यमराज भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
क्या आपके सामने कभी ऐसी स्थिति आई है, जब आपको लगा हो कि आप लगभग मरने वाले हैं? मगर, फिर अगले पल में आप सुरक्षित बच निकले हों। इसे क्या कहेंगे, चमत्कार, भाग्य या भगवान की कृपा? वैसे आप चाहें जो भी कहें, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। आज का यह वीडियो भी कुछ इसी पर आधारित है।

मौत का खौफ क्या होता है कोई इस व्यक्ति से पूछें, आइए देखते आगे होता है क्या

कठिनाइयों से भरी जीवन में आगे कब क्या हो जाए किसी को कोई खबर नहीं। कुछ ऐसा ही हैरतअंगेज कारनामा इस कैमरे में कैद हुआ है। जब कुछ लड़कियां रोड साइड पर डांस की प्रैक्टिस करती हैं तो वहां से अचानक एक प्लेन उनके थोड़ी सी ऊंचाई पर से जाता है पर वह बच जाती है उन्हें किसी भी तरह की नहीं आती।वहीं दूसरी ओर एक बंदा फुटबॉल खेलते समय जब उसका निशाना जब चुक जाता है तो वह फुटबॉल उसके सिर से लड़कर दूसरे पाले में चली जाती है। तीसरे वीडियो में जब एक व्यक्ति खेत में रोलर चला रहा रहता है तो उस पर जानवर अपने बच्चों के साथ बैठी रहती है पर वह चलते ही उस रोलर से कूद जाती है और सही सलामत बच कर तुरंत रोड के किनारे पर हो जाती है‌। जब रास्ते में आप अपनी मंजिल की ओर बढ़ते हैं तो आपको बस मंजिल ही दिखाई देती है पर तब क्या होगा जब आपके सामने एक विशाल नागराज आ जाए। जी हां, इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जब रोड पर चलता है तो अचानक उसके सामने अजगर आ जाता है जिसे देख उसकी सिटी पिट्टि गुल हो जाती है पर खुशकिस्मती के कारण वह उससे बच जाता है। और वहां से सही सलामत वापस लौट जाता है।

जाके राखो साइयां मार सके ना कोई

मौत की आंखों में आंखें डालकर देखना और फिर जिंदा वापस आ जाना वाकई अद्भुत है। वह कहते हैं ना..जाके राखो साइयां मार सके ना कोई आज के इस वीडियो में भी कुछ यूं ही इसी तरह की बातों को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो आपको @deep info चैनल पर उपलब्ध है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *