घर में पोछा लगा रही थी महिला तभी दिखा काला सांप डर से अटक गयी सांस हुआ काम ख़त्म…
सांप का नाम सुनते ही हम कितने भयभीत हो जाते हैं ना कि हम, हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि हमारे आसपास सांप ना हो लेकिन जहां इंसान होते हैं वही सांपों का भी डेरा होता है,क्योंकि इंसानों के आसपास ही मिलते हैं चूहे छिपकली और छोटे-छोटे कीड़े मकोड़े जिन्हें खाकर सांप अपना जीवन यापन करते हैं और कभी-कभी सांप लोगों के घरों में घुसकर के उनके लिए काफी घातक भी सिद्ध हो सकते हैं।
सोफे के नीचे छिपा था कोबरा
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक इंसान के घर में सोफे के नीचे एक कोबरा सांप छिपा हुआ था, इसे देखकर उसने तुरंत रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया, जिसमें श्वेता सुतार
अपनी टीम के साथ पहुंची उन्होंने तुरंत उस सांप को अपने टोंग से पकड़ करके उसे अपने पिटारे में भरकर अपने साथ ले जाकर दूर एक जंगल में छोड़ दिया। श्वेता ने लोगों से अपील की कि सांप देखने पर उसे मारे नहीं बल्कि तुरंत रेस्क्यू टीम को कॉल करें।
लोगों ने श्वेता के हिम्मत की तारीफ की
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वीडियो Shweta Sutar Wildlife Rescuer नामक यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है, अब तक इस वीडियो पर 4 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं और 15k likes भी हो चुके हैं। कॉमेंट में लोगों ने श्वेता के हिम्मत की काफी तारीफ की, कुछ लोगों ने इनके रेस्क्यू करने के तरीके को बहुत अच्छा बताया, कुछ ने इन्हें बोल्ड कहा।