किंग कोबरा को नहलाना पड़ गया महंगा कोबरा ने चोरी से किया हमला और हुआ ऐसा….
किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो कि सांपों का राजा कहा जाता है इस सांप में न्यूरोटॉक्सिक नाम का वेनम पाया जाता है, जंगल में यह सांप जब बाहर निकलता है तो इसके फूंकार सुनकर अच्छे-अच्छे जानवर भी अपना रास्ता बदल देते हैं क्योंकि कहते हैं इसका काटा पानी तक नहीं मांगता, फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर इन बेजुबान ओ को रिहायशी इलाकों से या फिर इंसानों से बचाते हैं जिन्हें हम स्नेक कैचर या स्नेक रिस्कुवर के रूप में जानते हैं।
किंग कोबरा को नहला रहा था शख्स
वायरल हो इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जिसके हाथ में किंग कोबरा जैसा खतरनाक सांप पकड़ कर उसे बाल्टी से भरे पानी से नहाता देख रहा था दरअसल सांप की तासीर गर्म होती है और गर्मी में जब सांप पकड़ा जाता है तो अधिक परेशान हो जाता है तो उससे उसकी गर्मी शांत करने के लिए लोगों से नहीं लाते हैं यह शख्स जरूर कोई स्नेक कैचर होगा क्योंकि इस सांप को इस तरह से पकड़ने की हिम्मत और खुद को बचा करके इस तरह से पकड़ना सिर्फ और सिर्फ एक रेस्कुवर ही कर सकता है।
वीडियो देख लोग हुए हैरान
सांप को चार चने लाते हुए यह वीडियो देखकर लोग काफी हैरान रह गए जिस सांप से इंसान कोसों दूर भागता है उस सांप को कोई शख्स इस तरह से नहीं लाता दिखाई दे तो कोई भी देख कर एक बार हैरान हो जाए फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें स्नेक कैचर जो कि इस तरह से सांपों की पूरी ट्रेनिंग ले करके आते हैं जो कि उनके बारे में पूरी नॉलेज रखते हैं उसके बाद वह इस फील्ड में आते हैं,आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट जिस पर अब तक 9के व्यूज और लाइक्स हो चुके हैं।