कार में छिपे सांप को निकलने के लिए महिला ने लगाया ऐसा जुगाड़ मगर हो गया बड़ा हादशा…. मदद मिलने में हुई देर
हमें कभी भूल से भी सांप जैसे विषैले जानवर को नहीं छेड़ना चाहिए क्योंकि यह काफी खतरनाक होते हैं चाहे यह छोटे हो या बड़े या फिर किसी भी प्रजाति के क्यों ना हो हर तरह के सांप खतरनाक और विषैले ही होते हैं ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार में एक विषैला सांप निकला है लोग इसे देख अजगर मान रहे हैं पर अधिकतर अजगर अपना ज्यादा से ज्यादा समय पेड़ पर लटक कर या फिर जल में रहकर बिताते हैं।
कड़ी मशक्कत के बाद कार के इंजन में से बाहर निकाला गया इतना बड़ा सांप
इस वीडियो में यह बात तब साफ हुई जब कार चालक ने कार के न चलने पर उसके आगे का हिस्सा खोला तो वह देखकर दंग रह गया उसमें कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि एक बड़ा ही विशाल सांप कार के इंजन के बीच में लपेटा हुआ था कार चालक ने देखते ही तुरंत स्नेक सेवर को कांटेक्ट किया स्नेक सेवर मधु जो कि एक जानी-मानी सांप की रेस्क्यू करने वाली स्नेक सेवर है। वह जब यहां पहुंचते हैं तो डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अपने औजार से पकड़ कर इस कार से बाहर लाती हैं।
कोबरा का खौफनाक मंजर देख दंग रह गए सोशल मीडिया यूजर्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह विशाला सांप किस तरह से गुस्साया हुआ है और फुंकार भर रहा है। इसे कंट्रोल में करना लोगों के लिए मुश्किल है आपको बता दे इस वीडियो पर अब तक 22k के करीब व्यूज और हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है।कमेंट में लोग स्नेक सेवर मधु का धन्यवाद कर रहे है की आपने न लोगो की रक्षा की बल्कि सांप को भी अपने सही स्थान पर पहुंचाया।