नदी में निकला अजगर देखिये लोगो ने कैसे बचई अपनी जान…. वायरल वीडियो
इंसाफ के नाम पर भी डरता है ऐसे में अगर कोई भी सांप इंसान के सामने आ जाए तो फिर इंसान का डर ना तो लाजमी है सांप तो साफ होता है एक आम इंसान को इस बात का पता नहीं होता कि उसके लिए कौन सा सांप खतरनाक और जहरीला है और किस सांप के काटने से जहर फैलता है और किस सांप के काटने में किस साथ में जहर नहीं होता इस बारे में पता नहीं होता लेकिन आमतौर पर आकार में विशालकाय सांप अजगर एनाकोंडा और टाइटनोबोवा को विश्व का सबसे बड़ा सांप कहा जाता है।
पार्क के अंदर देखा गया टाईटानोबोवा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टायटैनोबोए सांप को एक पार्क के अंदर देखा गया जहां वह पाठ में पानी ओ पानी ओ पानी के अंदर था और काफी लंबा और काफी विशालकाय सांप था वैसे टाइटनेबोवा आकार और आकृति में अन्य सभी सांपों से काफी बड़ा और खतरनाक माना जाता है और आकार में विशालकाय और वजनी होने की वजह से एनाकोंडा की तरह ही यह सभी बड़े शिकार को अपना शिकार बनाता है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें टायटैनोबोए सांप 400 ईसवी पूर्व धरती पर देखे गए थे लेकिन अब इसके जीवाश्म है जो कि अमेरिका के एक संग्रहालय में संग्रहित कर के रखा गया है जिसके अनुसार लोग इस बात का अंदाजा लगाते हैं काफी वर्ष पूर्व इतना बड़ा सांप इस विश्व में पाया जाता था।
वीडियो देखें
इस वीडियो को देखकर आपको काफी हैरानी होगी जहां आप देख सकते हैं कि ठीक इस पार्क पार्क पार्क रोड था जहां से इंसानों का आवागमन लगा हुआ था और और ठीक इसी पार्ट के इस बार सबसे बड़ा सांप देखा गया और लोगों की इस पर नजर नहीं पड़ी ऐसा कैसे हो सकता दरअसल यह सब एडिटिंग का यह सब एडिटिंग का कमाल था और कंप्यूटर ग्राफिक के थ्रू या लोगों में भय उत्पन्न करने के लिए बनाया गया था आजकल कंप्यूटर के टाइप आजकल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के युग में इंसान कुछ भी कर सकता है तभी तो आज टाइटनेबोवा सांप जो धरती पर नहीं पाया जाता है वैसे सांप को भी दिखाया जा सकता है।
यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट है जिस पर अब तक सिक्स पॉइंट 3 मिलीयन व्यूज के साथ फिफ्टी सिक्स के लाइक आ चुके हैं।