एक शख्स को डसने के बाद नाग नागिन का खौफ इतना बड़ा की JCB से खुदाई कर निकला सांप
दोस्तों सांप कोई से भी हो होते खतरनाक ही है.इनसे हमेशा दूर रहने की सलाह ही दी जाती है. वैसे आप लोगो ने सांपो के रेस्क्यू के बहुत से वीडियो देखे होंगे पर आज जिस वायरल वीडियो को देखेंगे उसको देखने के बाद आपके होश जरूर उड़ जायेंगे. दरअसल अहमदनगर के एक गांव में जेसीबी से खुदाई के दौरान नाग नागिन के जोड़े मिलने से गांव में हडकंप मच गया है.लेकिन गांव वालो ने उस सांपो को न मारकर रेस्क्यू टीम की मदद ली.
जेसीबी से खुदाई के दौरान मिले नाग नागिन
वीडियो में देख सकते रेस्क्यू टीम रात के अंधेरे में वहा पहुंचती है वह सांप फिर से मिट्टी के अंदर छिप गए थे.इसलिए फिर से जेसीबी मशीन से मिट्टी हटाई गई तभी रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने सांप को देखा और उसने अपने औजार से उसको बाहर की ओर ले आया. उसी बिल में दूसरा सांप भी है उस सांप को भी वैसे ही औजार से पकड़कर बाहर की ओर खीच लिया जाता है.लेकिन दूसरा वाला सांप थोड़े गुस्से में होता है और वो रेस्क्यू टीम पर हमला भी कर रहा होता है वो बार बार उनको डसने की कोशिश करता है पर रेस्क्यू टीम के सदस्य हर बार की तरह पहले से चौकन्ने होते है.सांप को देखने के लिए वहा आधी रात में काफी भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी कही न कही उनके मन में सांप का आतंक तो था पर अब रेस्क्यू टीम द्वारा सांप को एक बैग में बंद कर देने के बाद उन सबने राहत की सांस ली.
वीडियो देख यूजर्स बोले मजा आ गया
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Sarpmitra Akash Jadhav के अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन लोग देख चुके है और 1 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. कमेंट में एक यूजर कह रहा है की सांप की किस्मत अच्छी है नही तो वो जेसीबी के मशीन के नीचे आ जाता.तो वही एक अन्य यूजर ने कहा सांप के इस रेस्क्यू वाले वीडियो देख उसे मजा आ गया.