घर की दीवाल में से निकला 25 वर्ष पुराण नाग आशीर्वाद लेने गयी महिला हुआ काम तमाम
जौनपुर जिले के सिरोहनी गांव के एक टूटे घर में से एक बड़ा सांप निकलने से हड़कंप मच गया है. सांप काफी पुराना बताया जा रहा है और यह इतना बड़ा सांप है की गांव के बड़े लोगो की भी हालत खराब हो चुकी है.सांप को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है.मौके पर वहा गुड्डू मौर्य सर्पमित्रा की टीम वहा पहुंची और सांप को निकालने में जुट गई.
गुस्साए सांप ने गुड्डू मौर्या को डराया
वीडियो में देख सकते है की एक पुराने घर में गुड्डू मौर्य पहुंचते है जिसे फिलहाल तोड़ा जा रहा है इसी में सांप के होने के बात कही गई है. वहा के कुछ ईट हटाने के बाद वो सांप दिख जाता है वो अपना मुंह निकालकर फन उठाए खड़ा हो जाता है. वह मौर्य जी को बहुत ही गुस्से में देख रहा है इसलिए वह बार बार आगे की ओर अपना मुंह मार रहा है जैसे की वो मौर्या जी को काटना चाहता है.सांप के आस पास और उसके ऊपर ढेर सारी चीटिया मौजूद है,गुड्डू मौर्य जी बताते है की यह काफी पुराना नाग है करीब इसकी उम्र 22 से 23 वर्ष होगा. वह अब उस सांप को पकड़कर खाली जगह पर लाते है जहा कई गांव वाले भी मौजूद है. मौर्या जी बताते है की ये सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है जिसे कई जगह गेहूंअन या फेटार के नाम से भी जाना जाता है.
अब उस सांप को वो एक बैग में पैक करते है और उसको जंगल में छोड़ने के लिए निकल पड़ते है.
वीडियो देख यूजर्स बोले जय हो गुड्डू भईया की
आपको बता दे यह वीडियो गुड्डू मौर्य ने अपने यूट्यूब चैनल Guddu Maurya SarpMitra से शेयर किया है.आपको बता दे यह वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके है और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है गुड्डू मौर्या का सांप पकड़ने का स्टाइल काफी अच्छा है तो बाकी यूजर्स भी गुड्डू मौर्या की जय जय कार कर रहे है.