एशिया का सबसे खतरनाक सांप को डिब्बे में रखते वक्त हाथ से छूटा सांप हुआ कांड
. हाल ही में अंबेडकर नगर के एक गांव में एशिया का सबसे खतरनाक सांप निकलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया है उस सांप को निकालने के लिए गांव वालो ने फेमस एनिमल एक्सपर्ट मुरलीवाले हौसला की मदद ली.
उप्लो के नीचे छिपे थे कई सांप
वीडियो में देख सकते है की मुरलीवाले उस गांव में पहुंच गए है गांव वाले उनको उस स्थान पर ले जाते है जहा सांप को देखा गया है. मूरलिवाले जिस जगह पर सांप को पकड़ने के लिए जिस जगह आए है वह गोबर के उपलों और लकड़ियों से भरी हुई है इसी कही में सांप छिपा हुआ है. अब मुरलीवाले उस सांप को ढूंढते है तभी कमेरे की नजर एक जगह पड़ती है जहा कुछ हिलते हुए देखा गया जब उसे हटाया गया तो वह वही खतरनाक सांप था मुरलीवाले बताते है की ये सांप एशिया का सबसे खतरनाक सांप रसैल वाइपर है. तभी वहा से एक और सांप जाता दिख जाता है.मुरलीवाले तभी बोलते है की ये काफी खतरनाक मंजर है और रसैल वाइपर केचुली में भी है. वो उस सांप को पकड़कर बाहर ले आते है उसे डिब्बे में बंद करने लगते है लेकिन तभी उनके हाथ से वह सांप फिसल जाता है पर किस्मत अच्छी थी कि कोई अनहोनी नही हुई. मुरलीवाले अब उस स्थान से दो और सांप निकलते है जो स्पेक्टिवल कोबरा होते है वो उन दोनो को भी एक डिब्बे में पैक करते है और साथ में भी यह कहते है की आप लोगो इसे न दोहराए,यह काम एक्सपर्ट का है.
वीडियो देख यूजर्स बोले महाकाल का आशीर्वाद बना रहे
आपको बता दे यह वीडियो मुरलीवाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murliwale Hausla से शेयर किया है.इस वीडियो को अब तक 3.5 मिलियन लोग देख चुके है और 85 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर ने कहा मुरलीवाले जी कमाल के स्नेक सेवर है तो एक अन्य यूजर ने कहा की महादेव का आशीर्वाद मुरलीवाले पर बना रहे और इसी तरह वह आम लोग और बेजुबानो की रक्षा करते रहे.