कोबरा को देखते ही सांप ने उगले सरे अंडे फिर कोबरा ने लिया बदला वीडियो वायरल
दोस्तों बारिशों के मौसम में सांपो के निकलने की खबरे हर जगह से मिल रही है.आपने सांपो के बहुत से वीडियो देखे होंगे जिसमे सांपो का रेस्क्यू करने वाला वीडियो तो कभी पेड़ो पर लटके हुए बड़े से अजगर वाले वीडियो काफी देखे होंगे.पर आज हम जिस वायरल वीडियो के बारे में बता रहे है जिसमे अहमदनगर के कामरगांव में मुर्गी के फार्म में एक सांप घुस आया और उसने कई सारे मुर्गी के अंडे को निगल गया. जब मुर्गी के मालिक ने इस घटना को देखा तो उसने तुरत रेस्क्यू टीम की मदद ली.
निगला हुआ अंडा को किया बाहर देखे चौके गांव वाले
वीडियो में देख सकते है की गांव में स्नेक कैचर की टीम आ चुकी है. वहा पर एक छोटा सा मुर्गी फार्म है जिसमे सांप अंडा खाए बड़े आराम से उसमे बैठा हुआ है. स्नेक कैचर उसे अपने औजार से बाहर निकल लेते है और उसे फील्ड में रखते है. उस सर्प को देखने के लिए वहा भीड़ इक्ट्ठी हो गई है. वह कोबरा काफी गुस्से में लग रहा हैं इसलिए वह बार बार स्नेक कैचर को डंक मारने की कोशिश कर रहा है पर स्नेक कैचर बड़ी सावधानी से उस सांप से थोड़ा दूरी पर रहते है.स्नेक कैचर अब सांप को एक बैग में भरने वाले ही होते है की तभी कुछ ऐसा होता की वहा खड़े लोगो के होश उड़ जाते है वह सांप बैग में जाने से पहले जितना भी खाया हुआ सामान था वह बाहर की तरफ उगल देता है और तेजी से भागने लगता है,पर स्नेक कैचर उसे पकड़ लेते है.पहले यह सांप उतनी तेजी से नही भाग रहा था लेकिन जैसे ही उसने खाना उगला वो फुर्तीला हो गया. उसने करीब 6 अंडे और 1 मुर्गी का बच्चा खाया था जो जमीन पर सबके सामने पड़ा हुआ था. अब स्नेक कैचर दुबारा उस सर्प को बैग में बंद कर देते है.
आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर Sarpmitra Akash Jadhav के अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके है और कई हज़ार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.