मेंढक का शिकार करना सांप को पड़ा भारी महिला के पहुंचते ही होगया कांड

मेंढक का शिकार करना सांप को पड़ा भारी महिला के पहुंचते ही होगया कांड

दोस्तो इस दुनिया में बेहद ही खतरनाक जानवर पाए जाते है.लेकिन कुछ खतरनाक जानवर ऐसे होते है जो हम मनुष्यो के बीच भी पाए जाते है.जिनसे हमेशा ही हमे खतरा बना रहता है.हम बात कर रहे है सांपो की जो इंसानों के परिवेश में आराम से देखने को मिल जाते है. विशेले सांप कितने प्राणघातक हो सकते है यह हमे बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन कुछ मनुष्य ऐसे होते है जो इन सांपो से नही डरते बिना किसी खौफ के सांप को इंसान से और इंसानों को सांपो से बचाने का कार्य करते है. हाल ही में किसी महाराष्ट्र के दिगवाड़ा जिले में एक खतरनाक सांप निकलने से अफरा तफरी मच गया.कैसे एक रेस्क्यू गर्ल ने फिर इस सांप को पकड़ा जानने के लिए वीडियो देखे.

रेस्क्यू गर्ल ने बड़ी सरलता से पकड़ा एशिया का सबसे खतरनाक सांप

वीडियो में देख सकते है की एक लड़की सांप का रेस्क्यू करने के लिए एक स्थान पर पहुंची है.सांप एक खाली मैदान में रखे पाइप में छुपा हुआ है. वह लड़की पाइप में अपने औजार से सांप को निकालने की कोशिश करती है पर सांप नही निकलता है. लड़की उसमे मौजूद एक रस्सी को बाहर निकालती है ताकि सांप को निकालने में थोड़ी आसानी हो. अब लड़की बड़े से डंडे को पाइप में डालकर उस सांप को बाहर की ओर धकेलती है इस सबकी वजह से वह सांप काफी गुस्से में आ जाता है वह अंदर ही बैठे बहुत तेजी फुफकार मारता है जिसकी आवाज बाहर तक साफ सुनाई दे रहा है.वह लड़की किसी तरह पाइप की दूसरी तरफ सांप को निकालने में कामयाब रही और वो उस खतरनाक रसैल वाइपर को अपने औजार से पकड़कर एक बड़े से बॉक्स में बड़ी आसनी से बंद कर देती है. फिर अपने बाइक पर बैठकर एक जंगल में जाती है और सांप को रिलीज कर देती है.इस तरह इस रेस्क्यू गर्ल ने बड़े ही शानदार तरीके से उस सांप का रेस्क्यू किया.

वीडियो देख यूजर्स हुए खुश

आपको बता दे यह वीडियो यूट्यूब पर SAVE AVANI 🌎 नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन लोग देख चुके है और कई लाख से ज्यादा लोग वीडियो को पसंद कर रहा है.कमेंट में यूजर रेस्क्यू गर्ल की तारीफ किए थक नही रहे है,एक यूजर बोल रहा है की कितने आसनी से इसने इतने खतरनाक सांप का रेस्क्यू कर लिया.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *