गांव के बगीचे में गाय का शिकार कर रहा था अजगर तभी पहुंचे गांव वाले हुआ बुरा हाल

गांव के बगीचे में गाय का शिकार कर रहा था अजगर तभी पहुंचे गांव वाले हुआ बुरा हाल

दुनिया के सबसे बड़े सांपो में गिनती होने वाले जानवरो में एक अजगर भी है.जो अपने विशाल शरीर और मोटे चमडो के लिए जाना जाता है.यह सांप विषैला तो नही होता लेकिन ये आराम से किसी बड़े शिकार को निगलने में इसे महारथ हासिल है.इतने ही बातो से समझ गए होंगे की अजगर सांप कितना खतरनाक है.हाल ही में अजगर सांप बंगाल के लातागौरी के मालौनी बाजार में दिखा जहा इसे रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू दल के भी पसीने छूट गए.

अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

दरअसल मौलिनी बाजार में दोपहर के वक्त एक बड़े से आकार वाले अजगर को देखा गया वो बाजार के पास खुले खेत में गया.कोई अफरा तफरी हो उससे पहले स्थानीय निवासियों दौरा स्नेक रेस्क्यू की टीम को संपर्क कर दिया गया,पर तब तक वहा पर अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.स्नेक रेस्क्यू टीम वहा पहुंची तो उन्होंने लोगो के भीड़ को अजगर से दूर रहने की सलाह दी.रेस्क्यू टीम भी अकेले इतने बड़े अजगर को बैग में बंद करने में असमर्थ रही.इसलिए रेस्क्यू टीम ने स्थानीय निवासियों की मदद से उस बड़े अजगर को अपने हाथ में उठाया,वीडियो में देख सकते है की कितने आदमियों ने मिलकर एक अजगर को उठाया हुआ है फिर वो लोग एक बड़े से बैग में अजगर को बंद कर देते है.वहा खड़े कुछ लोग इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉर्ड करते दिखे.

आपको बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर NANDU KUMAR ANIMAL LOVER नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके है और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *