बच्चे ने नाग को काफी परेशान किया फिर एक गलती बच्चे की जान पर बन आयी, मजाक करना पड़ा भारी
सांप के सामने आ जाने से ही लोगो के सामने मुसीबत उत्पन्न हो जाती है.इसी तरह का एक घटना कर्नाटक के बेलगाम में देखने को मिला जहा एक फैक्ट्री में सांप के देखे जाने से वहा पर काम कर वर्करों में हाहाकार मच गया. जिस समय वहा सांप देखा गया उस समय काफी भारी मात्रा में वहा बारिश हो रही थी.अक्सर इसी समय सांप बाहर की ओर निकलते है. वर्करों ने डर के मारे तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर की मदद ली.
सांप का बच्चा समझकर हल्के में लेना पड़ा भारी
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर तुरंत वहा पहुंचती है.जब वह फैक्ट्री के अंदर प्रवेश करती है तो देखती है की एक कोबरा का बच्चा स्नेक फन फैलाए सीधे खड़ा हुआ रहता है.स्नेक कैचर गर्ल कहती है भले ही यह बच्चा है लेकिन है उतना ही खतरनाक तो इसको बच्चा समझने की भूल न करे. वह सांप को पकड़ने जैसे ही जाती है वैसे ही वह सांप तेजी से भागने लगता है वह उसके सामने आती है तो वह प्रहार करने की कोशिश करता है. कुछ देर बाद वह सांप को हाथ में पकड़कर एक बैग में भरती है.उसे एक बैग में बंद करने के बाद वो वहा के वर्करों से बात करती है और उन्हें सांपो के बारे में जानकारी देने के साथ ही पूरा फैक्ट्री के चक्कर भी लगाती है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर GURUKUL EduTech नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके है और कई हजार लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.