कोबरा सांप ने नाग नागिन के मिलन में बाधा डालकर नागिन को मौत के घाट उतारा, नाग ने किया सबका जीना दुस्वार
सांपो कों लेकर हमारे अंदर बहुत से अंधविश्वास है या यूं कहे की हमे इनके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. सांप का इंसानों के परिवेश में मिलना आम बता है लेकिन उनके परिवेश में दो सांप का आना और एक दूसरे पर हमला करना यह काफी दुर्लभ है.इसी तरह का घटना गोरखपुर के ककरही गांव में देखने को मिला.जहा दो सांप में लड़े और उस दौरान एक सांप की मृत्यु हो गई.दूसरे सांप के रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर की टीम को संपर्क किया गया.
कोबरा सांप ने मारा नागिन
वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर देखते है की एक सांप मरा हुआ होता है.जिसे पहले कोबरा ने अधमरा किया फिर बाद में अपनी सुरक्षा के लिए बच्चों ने उस पर ईट से वार कर दिया.जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई. वही दूसरा कोबरा सांप वही पर ईंट के ढेर में छिपा हुआ था.जिसे स्नेक कैचर हटाकर देखते है कुछ देर खोजने के बाद वो कोबरा दिख जाता है.स्नेक कैचर उसे पूछ की मदद से खींचते है वह सर्प दिखने में काफी लंबा था. वह सांप जैसे ही उसके पकड़ में आता है वह सांप अपना फन फैलाए खडा हो जाता है.स्नेक कैचर उसे पकड़कर सभी लोगो के सामने लाते है जो इस सांप को देखने को बड़े ही आतुर थे. वह सर्प को उस मरे हुए सांप के सामने रखता है जिससे यह लड़ाई कर रहा था.स्नेक कैचर लोगो को सांप के बारे में समस्त जानकारी देते है फिर वह उस सांप को डिब्बे में बंद कर गांव वाले को बाय कर उनको छोड़ने की ओर चल जाते है.
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर Mohit Kashyap SarpMitra से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.