कुत्ते ने अजगर के साथ किया खेल मगर हो गया उल्टा जिन्दा कुत्ता निगलना अजगर को पड़ा भारी…

कुत्ते ने अजगर के साथ किया खेल मगर हो गया उल्टा जिन्दा कुत्ता निगलना अजगर को पड़ा भारी…

जैसा कि आप सभी को पता है कि सांप या फिर सा अजगर यह सभी ज्यादातर मैदानी इलाकों में या खेत के आसपास ही पाए जाते हैं जहां जंगल झाड़ सादा हो या फिर जहां खंड है जैसे मकान हो लेकिन कभी-कभी यह अगर इंसानों के घर में पाए जाते हैं तो इसके पीछे रीजन है इनका भोजन यानी कि इनका भोजन इनका प्रिय भोजन चूहा चूहे को खाने के फिराक में ही साफ इंसानों के घर तक पहुंचते हैं।

अजगर ने गुस्से में निगल लिया कुत्ते को ही

एक गांव में एक अजगर को कुछ कुत्तों से लड़ाई करते हुए गांव वालों ने देखा तो गांव वालों ने देखा कि अजगर इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि जिस कुत्ते ने उस पर हमला किया उसने उसको जिंदा निगल लिया और निगलने के बाद वह अजगर वहीं बैठा रहा लेकिन आसपास के जो उस कुत्ते के साथी थे उन्होंने उसके साथ और लड़ाई की और उसे बुरी तरह से जख्मी किया जिसकी वजह से बस जख्मी हाल में वैसे ही पड़ा रहा दूसरे दिन रेस्क्यू के लिए लोगों ने सर्पमित्र टीम को बुलाया जो वहां पहुंच कर के उसे रेस्क्यू किया मौके पर पहुंचे मोहित कश्यप सर्पमित्र ने उस अजगर को गांव वालों की मदद से वहां से रेस्क्यू करके उसे उस नदी के किनारे एक जंगल में छोड़ दिया।

यूट्यूब पर यह वीडियो Mohit Kashyap Sarpmitra नामक अकाउंट पर देखा जा रहा है जिस पर लोग अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं और 35k लोग इसको लाइक कर चुके हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *