अजगर ने एक दिन के बच्चे को निगल कर किया बड़ी गलती गांव वालो ने अजगर का जीना किया दुस्वार
जैसा कि सभी को पता है कि सांप या फिर सांप की अन्य प्रजातियां ऐसे ही जगहों पर पाई जाती हैं जो खेतीहर और मैदानी इलाके होते हैं वही पाए जाते हैं, और इनसे भी बड़े होते हैं अजगर जो कि जहरीले बिल्कुल नहीं होते हैं,लेकिन अपने शिकार को जकड़ करके और अपनी जकड़ में ही उन्हें खत्म करने की ताकत रखकर उन्हें अपना भोजन बनाने की ताकत रखते हैं अजगर बड़े से बड़े जानवर को भी आसानी से निगल लेता है।
आज के वीडियो में भी आप कुछ ऐसा ही देखेंगे।
1 दिन के नील गाय के बच्चे को निगल गया अजगर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुरली वाले हौसला अपनी रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे हैं एक गांव में जहां उन्हें खबर मिली कि एक अजगर 1 दिन के नील गाय के बच्चे को निगल गया जो कि नील गाय के बच्चे ने कल शाम नीलगाय ने कल शाम को एक बच्चे को जन्म दिया और वही रात भर रात में ही कहीं से अजगर को उसकी खुशबू आई और अजगर ने उस 1 दिन के नील गाय के बच्चे को अपना निवाला बना लिया उसे वहां से रेस्क्यू करके वह उसे बाहर ले आए तो उस अजगर ने तुरंत खाया हुआ अपना पलटी कर दिया और उस रूप में उसने नील गाय के बच्चे को पूरा का पूरा बाहर निकाल दिया उसके बाद उस अजगर को वहां से रेस्क्यू करके उसे दूर कहीं जंगलों में छोड़ने के लिए ले गए।
बता दे की यह वीडियो Muraliwale Hausla नामक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है जिस पर अब तक 546k व्यूज़ और 25k लाइक्स हो चुके हैं।