अजगर के साथ टिक टोक बनाना पड़ गया भारी अजगर ने हाथ से छुड़ा कर किया खेल…
वैसे तो सांपो के बारे में आप जानते ही होंगे लेकिन जैसे जंगल का राजा शेर होता है ठीक वैसे ही सांपों का राजा होता है किंग कोबरा जो कि करीबन 20 से 21 फीट लंबा होता है और काफी मोटा भी होता है अन्य सांपों की अपेक्षा यह अपने से छोटे सांपों को खा कर के अपने भोजन की पूर्ति करता है जैसे कि यह रैट स्नेक यानी कि जिसको हम हिंदी में धामन सांप बोलते हैं और भी छोटे-मोटे जो भी सांप होते हैं जो कि पेड़ पर रहते हैं और भी जितने नॉनवेनॉमस हो या फिर वेनम सांप हो उनको खा करके यह सांप अपने भोजन की पूर्ति करता है,किंग कोबरा एशिया के जंगलों में ही पाया जाता है। इस सांप के काटने पर इंसान का बचना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इस सांप के काटने पर इंसान को अगर 30 मिनट के अंदर एंटी-वेनम ना मिले तो इंसान की मौत हो सकती है, कहां जाते हैं कि यह सांप रेनफॉरेस्ट में ही पाया जाता है, किंग कोबरा की गिनती दुनिया के सबसे अधिक जहरीले सांपों में होती है और सबसे खतरनाक बात यह है कि इसको किसी अपने शिकार को डसने की जरूरत नहीं है यह 2 मीटर दूर से ही जहर फेंक कर के अपने शिकार को अंधा बना सकता है।
खेत में मिला किंग कोबरा
ऐसा क्या वीडियो में देख सकते हैं कि घने झाड़ियों और जंगलों में एक व्यक्ति ने किंग कोबरा को देखा उसके रेस्क्यू के लिए उसने रेस्क्यू टीम को कॉल किया रेस्क्यू के लिए पहुंच करके वहां पर स्नेक कैचर ने उसे जैसे ही पकड़ने की कोशिश की वह करीब 18 से 19 फीट लंबा सांप कई बार उसने स्नेक कैचर पर अटैक करने की कोशिश की वह बार-बार अपने फन फैलाकर के खड़े हो जाता था जिसको देखकर के स्नेक कैचर की भी हालत खराब हो जा रही थी, फिर उस रेस्क्यूवर ने काफी कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद उस कोबरा को सुरक्षित और सफलता पूर्वक ढंग से रेस्क्यू किया और उसे लोगों के सामने लेकर के आया और लोगों को उसके दांत दिखा करके उसने बताया कि यह कितना खतरनाक सांप है।
यूट्यूब पर यह वीडियो Manda petualang नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है जिस पर लोग इसे काफी देखना पसंद करते हैं अब तक इस वीडियो पर 7 मिलियन व्यूज और 47k लाइक हो चुके हैं, लोग इस वीडियो पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।