भारत का सबसे जहरीला सांप का सेल्फी ले रहा था जवान मगर एक गलती से हुआ बड़ा हादसा…

भारत का सबसे जहरीला सांप का सेल्फी ले रहा था जवान मगर एक गलती से हुआ बड़ा हादसा…

सांप एक ऐसा खतरनाक और जहरीला जानवर है जो बहुत ही खतरनाक और जहरीला होता है.इसके सामने आ जाने से बड़े से बड़े लोग डर जाते है.हो भी क्यों न क्योंकि कई सांपो के काटने से इंसान की मृत्य तक हो जाती है.इससे इंसान अपने बचाव के लिए अगर वो एक्सपर्ट की मदद ले तो इसमें कोई बुराई नही है.हाल ही में एक फायर स्टेशन में सांप के आ जाने से वहा के अधिकारियों ने तुरंत स्नेक सेवर की मदद ली.

कोबरा सांप ने लोगो को डराया

वीडियो में देख सकते है की स्नेक सेवर सुजय मौके पर पहुंचते है.वहा एक बड़े से बाउंड्री के जाली पर एक सांप लटका हुआ होता है.सुजय बताते है की यह सर्प इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा है.अगर इसके काटने से सही समय पर अस्पताल न ले जाने पर इंसान की मृत्यु तक हो सकती है.वो झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ने की सलाह देते है.जिस पर वहा के अधिकारी भी सहमति जताते है.सुजय सांप को निकालने के लिए जैसे ही जाते है वैसे ही वो फन निकाले जाली पर ही अपना मुंह फैला लेता है.थोड़ी देर के प्रयास में ही सुजय सर्प को जाली से निकालकर नीचे ले आते है.वो उसे जमीन पर रखते है तभी वह सांप वहा पर भी हमला करते नजर आते है. लेकिन सुजय उस पर किसी तरह काबू पाते है.यह सारा मंजर वहा का एक अधिकारी अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉर्ड करते हैं.

आपको बतादे यह वीडियो यूट्यूब पर sujay snake saver नामक यूट्यूब चैनल से शेयर किया है.इस वीडियो को अब तक तकरीबन साढ़े लाख लोग देख चुके है और हजारों लोगो ने इस वीडियो को पसंद किया है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *